छोटा पैकेट, बड़ा धमाका : 1.5 रुपए के शेयर ने कमाकर दिए 3 करोड़

Published : Nov 19, 2024, 01:13 PM IST
Investor

सार

एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल में इसने 33,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर में 30 हजार रुपए एक करोड़ बन गया है। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों ने शेयर में तेजी ला दी है।

बिजनेस डेस्क : पिछले कुछ सालों में कई सस्ते शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है। 1-2 रुपए के पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने भारी-भरकम मुनाफा कराया है। इन शेयरों में कुछ रुपए ही निवेश करने वाले करोड़पति बन गए हैं। ऐसा ही एक शेयर है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share), जो इस समय भाग रहा है। सोमवार, 18 नवंबर 2024 को इस शेयर में अपर सर्किट लगा। मंगलवार को भी ये तेजी जारी रही और दोपहर 12 बजे तक शेयर करीब 5% की उछाल के साथ 55.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था। ये तेजी कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर ने अब तक निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है।

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का नेट प्रॉफिट

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का नेट प्रॉफिट 4.65 करोड़ रुपए का है, जो जून तिमाही के दौरान 7.86 लाख रुपए था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है, जो एक साल पहले सितंबर तिमाही में 13.80 करोड़ रुपए था। सितंबर की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 76.48% पर है, जो जून तिमाही में यह 34.15 करोड़ था। इस हिसाब से सालानाआधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 124% बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कंपनी का रेवन्यू 112.25 करोड़ रुपए था। कंपनी का मार्केट कैप (Hazoor Multi Projects Mcap) 1046.39 करोड़ रुपए है।

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर का रिटर्न

पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का भाव करीब 300% तक बढ़ गया है। 3 साल से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2,673% का रिटर्न (Hazoor Multi Projects Share Return) दिया है। पिछले 5 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने निवेशकों को 33,481% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 63.90 रुपए और 52 वीक लो 13.30 रुपए है।

1 लाख बन गए 3 करोड़ रुपए

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के एक शेयर की कीमत (Hazoor Multi Projects Share Price) 3 मई 2019 को सिर्फ 1.48 रुपए हुआ करती थी, जो 18 अक्टूबर 2019 को बढ़कर 1.59 रुपए हो गई। 17 अक्टूबर 2024 को एक शेयर की कीमत 533.95 रुपए हो गई। 7 नवंबर 2024 को कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट कर 10:1 के रेशियो में शेयरों को बांट दिया है। 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बंटवारा करने के बाद कंपनी के एक शेयर की कीमत 58.20 रुपए हो गई, जो 19 नवंबर 2024 को 55.90 रुपए पर आ गया है। इस हिसाब से अगर पांच साल पहले किसी ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 3 करोड़ रुपए हो गई होगी। मतलब 30-35 हजार रुपए बढ़कर एक करोड़ रुपए हो गए हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 शेयर, 4 साल...और बंदे ने 5 लाख के बना दिए 25 करोड़

 

2 रुपए वाले शेयर ने किए वारे-न्यारे, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 6 Cr

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें