NTPC Green Energy IPO: पहले ही दिन मचाई धूम, रिटेल कैटेगरी में बजा डंका

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO को पहले ही दिन शानदार रिस्पांस मिला है। रिटेल निवेशकों में काफी उत्साह देखा गया। निवेशक इस इश्यू में 22 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। जानिए प्राइस बैंड, अलॉटमेंट और लिस्टिंग समेत बाकी डिटेल्स।

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ मंगलवार 19 नवंबर को ओपन हुआ। पहले ही दिन इसे निवेशकों का जर्बदस्त रिस्पांस मिला है। शाम साढ़े 3 बजे तक इश्यू 0.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सबसे ज्यादा रिस्पांस रिटेल कैटेगरी में मिला है, जहां आईपीओ 1.31 गुना भर चुका है। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू 0.13 गुना भर चुका है, जबकि QIB कैटेगरी में इसे बिल्कुल भी रिस्पांस नहीं मिला है।

कितना है NTPC Green Energy IPO का प्राइस बैंड

NTPC Green Energy IPO का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए के बीच रखा गया है। इसका लॉट साइज 138 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसका एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 14,904 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1794 शेयरों के लिए 1,93,752 रुपए का निवेश करना होगा।

Latest Videos

10,000 करोड़ मूल्य के शेयर जारी करेगी कंपनी

NTPC Green Energy IPO के तहत कंपनी कुल 925,925,926 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 10,000 करोड़ रुपए है। इस इश्यू में कर्मचारियों को प्रति शेयर 5 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत एक भी शेयर नहीं बेचेगी।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

NTPC Green Energy IPO में शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 25 नवंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 26 नवंबर को रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बुधवार 27 नवंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

कितना चल रहा NTPC Green Energy का GMP

स्टॉक मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, NTPC Green Energy IPO फिलहाल ग्रे मार्केट में 3 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इस लिहाज से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 108 से 3 रुपए प्लस 111 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम अनलिस्टेड मार्केट का सिर्फ एक अनुमान है। किसी भी शेयर में निवेश के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स देखना ज्यादा जरूरी होता है।

ये भी देखें: 

आपके पास भी पड़ा है ये Stock तो छाप देंगे पैसा, लेकिन शर्त सिर्फ एक..

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?