1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़

Published : Nov 15, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Nov 17, 2024, 12:56 PM IST
Suzlon Energy Story

सार

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को कुछ सालों में मालामाल कर दिया है। 1.70 रुपए के ऑलटाइम लो से ये शेयर 56 रुपए पर पहुंच चुका है। कंपनी के हालिया तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं। 

Suzlon Energy Share Price: विंड एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है। शेयर मार्केट में कंपनी अक्टूबर, 2005 में लिस्ट हुई थी। पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। यहां तक कि इस शेयर के लो लेवल पर 3 लाख रुपए का निवेश करने वाले लोग आज की तारीख में करोड़पति बन चुके हैं।

कभी 1.70 रुपए थी सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत

सुजलॉन एनर्जी का शेयर एक समय 2 रुपए से भी नीचे पहुंच गया था। इसका ऑलटाइम लो लेवल 1.70 रुपए है। यानी इस लेवल पर किसी निवेशक ने अगर इस स्टॉक में 3 लाख रुपए लगाए होंगे और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में वो करोड़पति बन चुका है। फिलहाल सुजलॉन एनर्जी का शेयर 56.73 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से 34% नीचे आया Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी के शेयर की बात करें तो ये अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 86 रुपए से करीब 34 प्रतिशत नीचे आ चुका है। 12 सितंबर, 2024 को स्टॉक 86 रुपए के लेवल को क्रॉस कर गया था। हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट के चलते पिछले 2 महीने में स्टॉक काफी नीचे आ चुका है।

52 वीक लो लेवल से अब भी 66% ऊपर

शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 33.90 रुपए है। इस लेवल पर स्टॉक 21 दिसंबर, 2023 को पहुंचा था। हालांकि, शेयर अब भी अपने लो लेवल से 66 प्रतिशत ऊपर है। बीते गुरुवार को स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा था। फिलहाल इसका मार्केट कैप 77,417 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में 200 करोड़ का नेट प्रॉफिट

बता दें कि 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी के तिमाही नतीजे काफी बेहतरीन रहे हैं। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू जहां 48% बढ़कर 2103 करोड़ रुपए पहुंच गया, वहीं मुनाफा भी लगभग दोगुना होकर 200 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले कंपनी को 102 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

ये भी देखें:

1 ताने ने बदली गांव के छोरे की किस्मत, 4 महीने में ही शेयर से छापे 8 गुना पैसे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!