
बिजनेस डेस्क : क्या आपने किसी ऐसे शेयर का नाम सुना है, जिसने एक साल में ही करोड़पति बना दिया हो। शेयर बाजार (Share Market) में कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) धूम मचा रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने एक साल में गदर काट दिया है। 12 महीने के अंदर ही इस शेयर ने 5,800% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ये शेयर भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) कंपनी का है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 20 रुपए के करीब थी, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद गुरुवार 14 नवंबर 2024 को 5% के अपर सर्किट के साथ 1,152.80 रुपए पर पहुंच गया। आइए जानते हैं इस शेयर के अब तक के रिटर्न के बारे में...
भारत ग्लोबल डेवलपर्स का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के दौरान क साल पहले की तिमाही के 0.33 लाख रुपए के मुकाबले बढ़कर 10.11 करोड़ रुपए हो गया है। यह लाभ अप्रैल-जून 2024 की तिमाही के 2.54 करोड़ रुपए की तुलना में 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी का रेवेन्यू चार गुना बढ़कर 216.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो जून 2024 की तिमाही में सिर्फ 54 करोड़ रुपए था।
बुधवार, 13 नवंबर 2024 को वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद कंपनी ने 10:8 तक बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। इसका फैसला 18 नवंबर, 2024 को बोर्ड की मीटिंग में लिया जाएगा। अगर इसकी मंजूरी मिलती है तो हर 10 शेयर बर 8 शेयर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद प्रति यूनिट शेयर की कीमत कम करना है।
हाल ही में भारत ग्लोबल डेवलपर्स को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के एग्रीटेक डिवीजन को Mccain India Agrotech से 300 करोड़ रुपए का बड़ा ऑ्डर मिला है, जिसे 6 महीने में पूरा करना है। ऑर्डर के बाद से ही शेयर में अपर सर्किट लगा। कंपनी के एग्रीटेक डिवीजन को मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से पहला इतना बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत 6 महीने में 200,000 टन कुफरी अशोक आलू की सप्लाई होनी है।
भारत ग्लोबल डेवलपर्स मल्टीबैगर स्टॉक है। इसके शेयरों में लगातार 10 सेशन से अपर सर्किट ही लग रहा है। 30 अक्टूबर 2024 से लेकर 14 नवंबर तक इस स्टॉक की कीमत में करीब 63% तक बढ़ चुकी है। एक साल में इस शेयर ने 5,800% का रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में ही अब तक शेयर 1,817% तक उछल चुका है। सितंबर 2024 में शेयर में 178% और अगस्त में 38% का रिटर्न दे चुका है। अक्टूबर 2024 में अपने हाई लेवल 1,069.60 से शेयर अभी मामूली पीछे है। पिछले साल नवंबर में दर्ज किए गए 52-वीक के निचले स्तर 18.66 रुपए से स्टॉक में बंपर तेजी आ चुकी है। 15 नवंबर को 2023 को इसके एक शेयर की कीमत 19.59 रुपए थी। मतलब अगर किसी ने इस शेयर में 2 से 2.5 लाख रुपए लगा दिए होते तो उसके पास आज एक करोड़ से ज्यादा रुपए हो गए होते।
इसे भी पढ़ें
इन 6 शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट्स ने कहा- तुरंत करो BUY
Tata Group का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना ₹9 वाला स्टॉक, मची लूट!
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News