शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, म्यूचुअल फंड्स ने 15 ब्लूचिप स्टॉक्स में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, और अन्य कंपनियों के शेयरों में MF दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। अक्टूबर के फेस्टिव सीजन से लेकर वेडिंग सीजन तक बाजार नीचे आ गया है। इस दौरान निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। ज्यादातर लोग शेयर बेचकर निकल रहे हैं। ऐसे में 15 ब्लूचिप स्टॉक्स की डिमांड हाई है। म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने इन शेयरों में जमकर खरीदारी की है। उन्हें इन शेयरों से काफी ज्यादा उम्मीद है। आने वाले समय में इनसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। आइए जानते हैं म्चूचुअल फंड्स किन स्टॉक्स पर लट्टू हैं...
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने बाजार में गिरावट के बीच ब्लूचिप स्टॉक्स में खूब पैसा लगाया है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों में बताया गया है कि एक तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अक्टूबर में 94,000 करोड़ से ज्यादा की इक्विटी बेच दी है, जबकि म्चूचुअल फंड ने शेयर मार्केट में 92,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी कर ली है। सबसे ज्यादा 45,000 करोड़ रुपए की खरीदारी निफ्टी के टॉप 15 स्टॉक्स में की गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
HDFC बैंक
एक्सिस बैंक
ICICI बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
बजाज ऑटो
एल एंड टी
जोमैटो
इंडसइंड बैंक
टीसीएस
मारुति सुजुकी इंडिया
भारती एयरटेल
अंबुजा सीमेंट
आइशर मोटर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा 6,840 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। ऐसा तब किया गया, जब दूसरी तिमाही में कंपनी के शेयरों में 12% की गिरावट आई है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में 5,756 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक में 4,115 करोड़ रुपए और ICICI बैंक में 3,897 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें
इन 6 शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट्स ने कहा- तुरंत करो BUY
Tata Group का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना ₹9 वाला स्टॉक, मची लूट!