1 लाख के बना दिए 65 लाख, सालभर में 1500 के भाव पर पहुंचा 23 रुपए वाला शेयर

Diamond Power Infrastructure के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 65 गुना रिटर्न दिया है। साल 2021 में यह शेयर 1 रुपए से भी कम कीमत पर था, जो अब बढ़कर 1500 रुपए के पार पहुंच गया है। जानिए क्या है इस शेयर की पूरी कहानी।

Ganesh Mishra | Published : Aug 25, 2024 2:19 PM IST

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक है केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनी Diamond Power Infrastructure का शेयर। इसने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1501 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ। एक साल पहले इस शेयर की कीमत महज 23 रुपए के आसपास थी। तब से अब तक इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

18 सितंबर को महज 23 रुपए थी शेयर की कीमत

Latest Videos

Diamond Power Infrastructure के शेयर की कीमत करीब एक साल पहले यानी 18 सितंबर, 2023 को सिर्फ 23 रुपए के आसपास थी। तब से अब तक इसने निवेशकों का पैसा 65 गुना बढ़ा दिया है।

सालभर पहले लगाए होते 1 लाख तो आज होते 65 लाख

किसी इन्वेस्टर ने Diamond Power Infrastructure के शेयर में एक साल पहले अगर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 65 लाख रुपए हो जाती।

2021 में 1 रुपए से भी कम थी कीमत

साल 2021 में Diamond Power Infrastructure के शेयर की कीमत 1 रुपए से भी कम थी। वहीं, अब ये 1500 रुपए के लेवल पर है। यानी तब से लेकर अब तक ये स्टॉक 2344 गुना बढ़ चुका है। बता दें कि फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,675 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Diamond Power Infrastructure का 52 वीक हाई-लो लेवल

BSE पर कंपनी का 52 वीक लोएस्ट लेवल 22.11 रुपए जबकि हाइएस्ट लेवल 1644.95 रुपए है। 2024 में अब तक यानी 8 महीनों में इस स्टॉक ने 855 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में ये 77286 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। बता दें कि Diamond Power Infrastructure कंपनी केबल और कंडक्टर बनाने का काम करती है। दो सप्ताह पहले ही इस कंपनी को Larsen and Toubro से 40 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है।

ये भी देखें : 

फायदे की बात: तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 9 IPO

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'