Natasha Poonawalla ने मनाई बच्चों की 'नवजोत' सेरेमनी, गोल्डन साड़ी में खूबसूरत दिखीं 'वैक्सीन क्वीन'

Published : May 15, 2023, 01:34 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 01:35 PM IST
Natasha Poonawalla children navjote ceremony

सार

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पत्नी और जानी-मानी बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, नताशा ने अपने दोनों बच्चों डेरियस और साइरस पूनावाला की 'नवजोत' सेरेमनी सेलिब्रेट की।

Natasha poonawalla Children Navjote Ceremony: वैक्सीन किंग के नाम से मशहूर अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पत्नी और जानी-मानी बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, नताशा ने अपने दोनों बच्चों डेरियस और साइरस पूनावाला की 'नवजोत' सेरेमनी की। इसी की तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। बता दें कि पारसी समुदाय में 7 से 12 साल की उम्र के बीच बच्चों का दीक्षा समारोह किया जाता है। इसे ही नवजोत सेरेमनी कहते हैं।

गोल्डन साड़ी में खूबसूरत लगीं नताशा पूनावाला

नताशा पूनावाला ने 14 मई, 2023 को बेटे डेरियस और साइरस की नवजोत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान नताशा ने व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया गया था। इस साड़ी को नताशा ने हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया। बता दें कि नताशा पूनावाला ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स से कम्प्लीट किया।

ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे नताशा के दोनों बेटे

वहीं नवजोत सेरेमनी के दौरान नताशा पूनावाला के दोनों बेटे डेरियस और साइरस ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। इस दौरान दोनों के गले में लाल रंग की एक माला भी दिखी। दोनों बच्चों ने नवजोत सेरेमनी की सभी रस्में निभाईं। बेटों की नवजोत सेरेमनी के दौरान उनके पापा अदार पूनावाला बेहद खुश नजर आए।

कौन हैं नताशा पूनावाला?

नताशा पूनावाला का जन्म पुणे स्थित कोरेगांव पार्क के एक कॉटेज में हुआ था, जो ओशो के आश्रम से सिर्फ एक लेन दूर था। नताशा जब छोटी थीं, तभी उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। हालांकि, उनके सौतेले पिता ने भी बेटी की तरह ही प्यार दिया। नताशा और उनके होनेवाले पति अदार पूनावाला की पहली मुलाकात गोवा में हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

2006 में हुई नताशा-अदार पूनावाला की शादी

कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली अदार और नताशा पूनावाला ने दिसंबर, 2006 में शादी कर ली। शादी के 4 साल बाद नताशा पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटे साइरस को जन्म दिया। इसके बाद 2015 में नताशा पूनावाला दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने बेटे डेरियस को जन्म दिया। नताशा साइरस एस पूनावाला की बहू हैं, जो एक भारतीय अरबपति होने के साथ ही सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक भी हैं।

ये भी देखें : 

अजीबोगरीब ड्रेस में दिखी इस अरबपति बिजनेसमैन की बीवी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें