सड़क पर आई रेमंड के मालिक सिंघानिया की लड़ाई, पैसे मांगने के बाद अब बीवी ने कही ये बात

Published : Nov 21, 2023, 11:39 PM IST
Gautam Singhania

सार

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तलाक की खबरों के बीच अब नवाज मोदी ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। बता दें कि दोनों के बीच की लड़ाई पहली बार दिवाली पर सामने आई थी। 

Gautam Singhania Nawaz modi Dispute: रेमंड (Raymonds) ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है। पति गौतम सिंघानिया को तलाक के बदले संपत्ति में 75 प्रतिशत हिस्सा मांगने वाली नवाज मोदी ने अब उन पर बड़ा आरोप लगाया है। नवाज मोदी ने कहा है कि गौतम सिंघानिया उनके और उनकी बेटियों के साथ मारपीट करते हैं।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में गौतम सिंघानिया की पत्‍नी नवाज मोदी ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उन्‍हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटते हैं। नवाज मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम सिंघानिया ने उन्हें और उनकी नाबालिग बेटी निहारिका से 15 मिनट तक मारपीट की।

गौतम ने अचानक मुझ पर और बेटियों पर किया हमला

इंटरव्यू के दौरान नवाज मोदी ने कहा- 9 सितंबर को गौतम की बर्थडे पार्टी के बाद जब मैं और मेरी दोनों बेटियां निसा और निहारिका कुछ दोस्‍तों के साथ थीं, तभी गौततम ने अचानक हम पर हमला कर दिया। इसके बाद वो वहां से भाग गए। मुझे लगा कि वो अब किसी हथियार से हमला न कर दे। इसके बाद मैं अपनी बेटी को दूसरे कमरे में ले गई।

32 साल बाद अलग हो रहे गौतम-नवाज मोदी

बता दें कि गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अपने रिश्ते के 32 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। नवाज ने 1999 में रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया से शादी की। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां निहारिका और निसा हैं। वहीं, 58 साल के गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर, 1965 को एक मारवाड़ी बिजनेस फैमिली में हुआ। गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11000 करोड़ रुपए है।

क्या है पूरा मामला?

दिवाली के दिन ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी दी गई थी। लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को अंदर नहीं घुसने दिया गया। पार्टी में शामिल होने के लिए जब नवाज रेमंड स्टेट पहुंची तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी नवाज मोदी ने शेयर किया था। इसके बाद 13 नवंबर को गौतम सिंघानिया ने नवाज से अलग होने की पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- ये दिवाली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली। नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते पर जा रहे हैं। मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम अपने दो अनमोल रतन निहारिका और निसा के लिए जो भी बेहतर होगा, वो करते रहेंगे।

ये भी देखें : 

गौतम सिंघानिया की बीवी ने जारी किया दूसरा वीडियो, विवाद में आया एक नया मोड़

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी