Netweb IPO: 17 जुलाई से खुल रहा नेटवेब टेक्नोलॉजी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लिस्टिंग डेट तक सबकुछ

इस हफ्ते एक और आईपीओ (IPO) ओपन होने जा रहा है। हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजी (Netweb Technologies IPO) का आईपीओ सोमवार 17 जुलाई को खुलने जा रहा है। जानते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 16, 2023 2:28 PM IST

Netweb Technologies IPO: इस हफ्ते एक और आईपीओ (IPO) ओपन होने जा रहा है। हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजी का आईपीओ सोमवार 17 जुलाई को खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में बुधवार 19 जुलाई तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 631 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Netweb Technologies IPO का प्राइस बैंड

Latest Videos

नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, 30 शेयर का लॉट साइज है। अगर कोई निवेशक अपर प्राइस बैंड यानी 500 रुपए पर एप्लिकेशन लगाता है तो उसे एक लॉट के लिए 15,000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। यानी इसके लिए उन्हें 1,95000 रुपए का निवेश करना होगा।

Netweb Technologies IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलते उनका पैसा 25 जुलाई तक रिफंड हो जाएगा। जिन्हें शेयर अलॅाट होते हैं, उनके डीमैट अकाउंट में 26 जुलाई को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 27 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

IPO का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ‌के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। नेटवेब के IPO में 206 करोड़ रुपए (4,120,000 शेयर्स) का फ्रेश इश्यू और 425 करोड़ रुपए (8,500,000 शेयर्स) ऑफर फॉर सेल (OFS) से जुटाए जाएंगे।

Netweb Technologies IPO का GMP

ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो फिलहाल नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का जीएमपी अच्छा चल रहा है। फिलहाल इसका जीएमपी 338 रुपए चल रहा है। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड से 338 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। अगर इस प्राइस पर लिस्टिंग होती है तो ये एक अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि, आईपीओ में निवेश करते समय जीएमपी के अलावा कंपनी के फंडामेंटल देखना ज्यादा जरूरी है।

ये भी देखें : 

घर बैठे 10 आसान स्टेप्स में ऐसे फाइल करें ITR, देर से भरने पर लगेगा 5 हजार तक जुर्माना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन