बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की नई FD स्कीम, 666 दिनों मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

Published : Jun 01, 2024, 05:59 PM IST
Bank Of India

सार

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जून को 666 दिनों की एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की है। इसमें सीनियर सिटिज़न्स को तगड़ा ब्याज मिल रहा है। इसमें 60 और 80 साल के बुजुर्गों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं। 

बिजनेस डेस्क. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। ये स्कीम 666 दिन की होगी, जिसमें 80 साल से ज्यादा बुजुर्गों को 7.95% वार्षिक ब्याज मिलेगा। वहीं, 60 साल के सीनियर सिटिज़न्स को सालाना ब्याह 7.80% की दर ब्याज मिलेगा। इसके अलावा दूसरे उपभोक्ताओं को 7.30% ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरें आज यानी 1 जून से लागू हुई है।

BOI के अलग अवधि के लिए ब्याज दरें

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी स्कीम पर अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर है। इसमें एक साल की एफडी स्कीम पर आम नागरिकों को 6.80%, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.30% और सुपर सीनियर सिटिज़न्स 7.45% का ब्याज मिलेगा। वहीं, दो साल की स्कीम पर भी आम नागरिकों को 6.80%, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.30% और सुपर सीनियर सिटिज़न्स 7.45% का ब्याज मिलेगा। तीन साल की अवधि पर 6.50%, सीनियर सिटीजन को 7% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.15% का ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल की एफडी करने पर आम नागरिकों को 6%, सीनियर सिटिज़न्स को 6.50% का ब्याज और सुपर सीनियर सिटिज़न्स 6.65% का ब्याज मिलेगा। ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है, तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

SBI की अमृत कलश योजना में भी कर सकते है निवेश

अमृत कलश योजना में 7.10% का वार्षिक ब्याज मिल रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को एफडी कराने पर 7.50% का सालाना ब्याज मिलने वाला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपए की एफडी करा सकते हैं। इस स्कीम में आपको ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही और छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक, एफडी ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

ऐसे करें निवेश

अमृत कलश योजना में आप दो तरह से निवेश कर सकते है। इसमें आप SBI बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर निवेश कर सकते है। इसमें नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप से निवेश कर सकते है। आपको बता दे कि इस एफडी की तरह लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें…

SBI FD RATE HIKE : स्टेट बैंक की FD की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी, देखें पूरी लिस्ट

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें