Reliance Disney मर्जर से आपको कितना फायदा, जानें कब तक पूरी होगी डील

रिलायंस एंटरटेनमेंट और डिज्नी के मर्जर को CCI की मंजूरी मिल गई है। इस डील के बाद 63.16% हिस्सेदारी रिलायंस और 36.84% डिज्नी की होगी। नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी।

बिजनेस डेस्क : रिलायंस एंटरटेनमेंट और डिज्नी मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी मिल गई है। 8.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 71 हजार करोड़ रुपए की इस डील के बाद 63.16% हिस्सेदारी रिलायंस (Reliance) और 36.84% डिज्नी (Disney) की होगी। दोनों कंपनियां एक होकर देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी और स्पोर्ट्स पावरहाउस बन जाएगी। इसके पास देश में करीब 75 करोड़ दर्शक हो जाएंगे। इस कंपनी चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) होंगी। जानिए इस डील का असर आप पर कितना पड़ेगा और आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिल सकते हैं...

120 चैनल, 2 लाख घंटे का डिजिटल कंटेंट

Latest Videos

रिलायंस-डिज्नी के मेगा मर्जर (Reliance Disney Merger Deal) डील के बाद डिज्नी स्टार के 80 चैनल और रिलायंस Viacom18 के 40 चैनल मिलाकर कुल 140 चैनल हो जाएंगे। हालांकि, खबर है कि इनमें से कुछ चैनल्स बंद भी किए जा सकते हैं। चूंकि दोनों कंपनियों के पास OTT प्लेटफॉर्म है तो डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा मिलाकर 2 लाख घंटे का डिजिटल कंटेंट भी हो जाएगा।

रिलायंस और डिज्नी मर्जर से क्या फायदा होगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चूंकि मार्केट में इस समय काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन है, इसलिए मर्जर से बनी नई कंपनी को बाजार में नंबर-1 रहने में मदद मिल सकती है। नई कंपनी के पास सबसे बड़ा OTT यूजर बेस होगा। डिज्नी हॉटस्टर के करीब 3.6 करोड़ और रिलायंस के 1.5 करोड़ पेइंग सब्सक्राइबर्स मिलाकर 5.1 करोड़ सबस्क्राइबर्स हो जाएंगे। डिज्नी को रिलायंस का साथ मिलेगा तो उसे ग्रोथ का चांस मिलेगा और उसका रिस्क भी कम हो सकता है। वहीं, रिलायंस की एंटरटेनमेंट सेक्टर पर मजबूत पकड़ बन जाएगी। इस कंपनी से नेटफ्लिक्स, सोनी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अभी वायाकॉम 18 के पास BCCI मैनेज्ड क्रिकेट मैचों के टीवी राइट्स हैं और डिज्नी स्टार 2027 तक IPL ब्रॉडकास्ट करेगा। जियो सिनेमा को IPL दिखाने का राइट्स है ।

Reliance Disney के मर्जर से आपका क्या फायदा

देश में नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसी अमेरिकी स्ट्रीमिंग कंपनियां काम कर रही हैं। डिज्नी और रिलायंस का भी OTT प्लेटफॉर्म है लेकिन नेटफ्लिक्स और अमेजन की पॉपुलैरिटी ज्यादा है। ऐसे में ये कंपनियां अपने यूजर को बढ़ाने के लिए सस्ते प्लान ला सकती हैं। जिसका सीधा फायदा आपको हो सकता है। इधर, डिज्नी और रिलायंस के एक होने से दोनों के कंटेंट तक आपकी पहुंच हो जाएगी।

कब तक पूरी होगी रिलायंस-डिज्नी मर्जर डील

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस और डिज्नी मर्जर की डील 6 महीने में पूरी हो सकती है। अभी इसके लिए इंडियन कंपनीज ट्रिब्यूनल की मंजूरी लेनी पड़ेगी। इस डील को पूरी होने के बाद बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Reliance AGM : एक पर 1 फ्री शेयर देगी रिलायंस, जानें रिकॉर्ड डेट

 

अरबपतियों के मामले में दुनिया में नं. 3 पर मुंबई, ये हैं भारत के 10 अमीर शहर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts