IPO: तय हुआ निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड, जानें डिटेल्स

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का IPO 7 नवंबर को खुल रहा है। निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। ₹2200 करोड़ के इस इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने तय कर दिया है। इसकी लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी।

Niva Bupa Health Insurance IPO: हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी निवा बूपा जल्द आईपीओ के जरिये शेयर मार्केट में उतरने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा और निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। कुल 2200 करोड़ रुपए साइज वाले इस इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने फिक्स कर दिया है। बता दें कि इस इश्यू के जरिये कंपनी 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के मौजूद शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ओएफएस के तहत 1400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Niva Bupa Health Insurance ipo का प्राइस बैंड

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से 74 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 200 शेयरों का है। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके एक लॉट के लिए मिनिमम 14,800 रुपए की बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक अधिकतम 2600 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें 192,400 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Latest Videos

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

2200 करोड़ के इस इश्यू के लिए योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 प्रतिशत जबकि रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है। इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल बेस बनाने के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Niva Bupa Health Insurance IPO में निवेशक 11 नवंबर तक बोलियां लगा सकेंगे। इसके बाद 12 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 13 नवंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर गुरुवार 14 नवंबर को होगी।

ये भी देखें: 

IPO अलर्ट: स्विगी ही नहीं इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 5 IPO, एक बड़ी लिस्टिंग भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC