विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गो डिजिट में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसकी कीमत अब 11 करोड़ से ज़्यादा हो चुकी है। जानिए कैसे हुआ ये कमाल!
Virat Kohli Investment: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं। 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में पैदा हुए कोहली न सिर्फ क्रिकेट और विज्ञापनों से कमाते हैं, बल्कि उन्होंने शेयर मार्केट में भी अच्छा-खास इन्वेस्टमेंट कर रखा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होंने फरवरी, 2020 में इस कंपनी में पैसा लगाया था, जिसकी कीमत अब 4 गुने से भी ज्यादा हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर फरवरी, 2020 में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसकी वैल्यू अब बढ़कर 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। स्टॉक मार्केट में गो डिजिट की लिस्टिंग 23 मई को हुई है। कंपनी का शेयर 286 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, अब इसकी कीमत 339.85 रुपए हो चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने गो डिजिट के 2,66,667 शेयर 75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे। यानी उन्होंने इसमें करीब 2 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया था। वहीं, पत्नी अनुष्का ने कंपनी के 66,667 शेयर खरीदे थे, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए का निवेश करना पड़ा। दोनों ने कुल मिलाकर 2.50 करोड़ रुपए का निवेश किया।
फिलहाल गो डिजिट के शेयर की कीमत 339.85 रुपए हो चुकी है। यानी विराट के 2 करोड़ रुपए के निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 9.06 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं अनुष्का के 50 लाख के निवेश की वैल्यू बढ़कर 2.26 करोड़ रुपए हो चुकी है। इस हिसाब से दोनों के शेयरों की कुल वैल्यू अब बढ़कर 11.25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।
बता दें कि गो डिजिट कंपनी का IPO 15 मई को ओपन हुआ था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 2,614.65 करोड़ जुटाए थे। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 407.40 रुपए जबकि 52 वीक लोएस्ट लेवल 272 रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। फिलहाल इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 31,171 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें:
सिर्फ 1 शेयर..और बंदा सीधे करोड़पति, कहानी दुनिया के सबसे महंगे Stock की