विराट कोहली ने इस शेयर से कमाए 9 Cr, जानें 4 साल पहले कहां और कितना किया निवेश?

Published : Nov 04, 2024, 09:17 PM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 09:22 PM IST
Virat anushka investment

सार

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गो डिजिट में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसकी कीमत अब 11 करोड़ से ज़्यादा हो चुकी है। जानिए कैसे हुआ ये कमाल!

Virat Kohli Investment: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं। 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में पैदा हुए कोहली न सिर्फ क्रिकेट और विज्ञापनों से कमाते हैं, बल्कि उन्होंने शेयर मार्केट में भी अच्छा-खास इन्वेस्टमेंट कर रखा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होंने फरवरी, 2020 में इस कंपनी में पैसा लगाया था, जिसकी कीमत अब 4 गुने से भी ज्यादा हो चुकी है।

विराट-अनुष्का ने Go Digit में कितना किया इन्वेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर फरवरी, 2020 में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसकी वैल्यू अब बढ़कर 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। स्टॉक मार्केट में गो डिजिट की लिस्टिंग 23 मई को हुई है। कंपनी का शेयर 286 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, अब इसकी कीमत 339.85 रुपए हो चुकी है।

विराट ने 2 करोड़ तो अनुष्का ने लगाए थे 50 लाख

रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने गो डिजिट के 2,66,667 शेयर 75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे। यानी उन्होंने इसमें करीब 2 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया था। वहीं, पत्नी अनुष्का ने कंपनी के 66,667 शेयर खरीदे थे, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए का निवेश करना पड़ा। दोनों ने कुल मिलाकर 2.50 करोड़ रुपए का निवेश किया।

विराट-अनुष्का के शेयरों की वैल्यू हुई 11 करोड़ से भी ज्यादा

फिलहाल गो डिजिट के शेयर की कीमत 339.85 रुपए हो चुकी है। यानी विराट के 2 करोड़ रुपए के निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 9.06 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं अनुष्का के 50 लाख के निवेश की वैल्यू बढ़कर 2.26 करोड़ रुपए हो चुकी है। इस हिसाब से दोनों के शेयरों की कुल वैल्यू अब बढ़कर 11.25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

31000 करोड़ से ज्यादा Go Digit का मार्केट कैप

बता दें कि गो डिजिट कंपनी का IPO 15 मई को ओपन हुआ था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 2,614.65 करोड़ जुटाए थे। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 407.40 रुपए जबकि 52 वीक लोएस्ट लेवल 272 रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। फिलहाल इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 31,171 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें: 

सिर्फ 1 शेयर..और बंदा सीधे करोड़पति, कहानी दुनिया के सबसे महंगे Stock की

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें