₹2 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, 5 साल में ही 65000% से ज्यादा का धांसू रिटर्न

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल पहले ₹2.57 वाला शेयर अब ₹1600 के पार हो गया है। निवेशकों का पैसा 65,000% से ज़्यादा बढ़ा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 4, 2024 12:14 PM IST / Updated: Nov 05 2024, 10:42 AM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों की लाइफ बदल दी है। इनके मल्टीबैगर रिटर्न ने भरोसा जताने वालों को मालामाल बना दिया है। कई सालों तक चुप रहने वाले इन पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले कुछ समय में ही करोड़पति बन गए हैं। ऐसा ही एक शेयर है ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure Share), जो 5 साल पहले महज 2.57 रुपए का था। सोमवार, 4 नवंबर 2024 को शेयर मार्केट के धराशाई होने के बावजूद भी इस शेयर पर कोई असर नहीं हुआ। बाजार बंद होने पर शेयर 0.66% बढ़कर 1,689.95 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह पांच साल में इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के शेयर का रिटर्न 65,000% से ज्यादा रहा है।

5 साल में 20,000 रु बन गए 1 करोड़

1 नवंबर, 2019 को इस शेयर का भाव सिर्फ 2.57 रुपए थी, जो 1,689.95 रुपए पर पहुंच गया है। पांच साल पहले इस शेयर में 20,000 रुपए लगाने वालों का निवेश 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। जबकि अगर किसी ने 50,000 रुपए लगाए होते तो निवेश 3 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गए होते।

Latest Videos

6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल

BSE के आंकड़ों के अनुसार, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप (Authum Investment & Infrastructure Market Cap) 28,400 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 101 परसेंट का रिटर्न दिया है। मतलब पैसा लगाने वाले निवेशकों की रकम दोगुनी हो गई है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 121 परसेंट का मुनाफा कराया है। इस साल यानी 2024 में अब तक 67 परसेंट बढ़ चुका है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की मजबूत होल्डिंग है। सितंबर 2024 के आखिरी तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.95परसेंट थी।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कितनी मजबूत कंपनी

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड ऑपरेशंस रेवेन्यू में 49% तक की कमी आई है। मतलब इसमें 1,092.65 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जो एक साल पहले 2,151.75 करोड़ था। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 56% घटकर 842.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पिछले साल यह 1,939.81 करोड़ रुपए थे। अब खर्च बढ़कर 157.24 करोड़ पर पहुंच गए हैं, जो एक साल पहले 107.79 करोड़ थे।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का तिमाही रिजल्ट

अप्रैल-सितंबर 2024 की छमाही में कंपनी के ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,509.59 करोड़ रुपए है। यह सालाना आधार पर बढ़ गया है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,939.41 करोड़ हो गया है। पिछले साल की इसी दौरान 2,146.35 करोड़ था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150

 

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट