₹2 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, 5 साल में ही 65000% से ज्यादा का धांसू रिटर्न

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल पहले ₹2.57 वाला शेयर अब ₹1600 के पार हो गया है। निवेशकों का पैसा 65,000% से ज़्यादा बढ़ा है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों की लाइफ बदल दी है। इनके मल्टीबैगर रिटर्न ने भरोसा जताने वालों को मालामाल बना दिया है। कई सालों तक चुप रहने वाले इन पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले कुछ समय में ही करोड़पति बन गए हैं। ऐसा ही एक शेयर है ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure Share), जो 5 साल पहले महज 2.57 रुपए का था। सोमवार, 4 नवंबर 2024 को शेयर मार्केट के धराशाई होने के बावजूद भी इस शेयर पर कोई असर नहीं हुआ। बाजार बंद होने पर शेयर 0.66% बढ़कर 1,689.95 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह पांच साल में इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के शेयर का रिटर्न 65,000% से ज्यादा रहा है।

5 साल में 20,000 रु बन गए 1 करोड़

1 नवंबर, 2019 को इस शेयर का भाव सिर्फ 2.57 रुपए थी, जो 1,689.95 रुपए पर पहुंच गया है। पांच साल पहले इस शेयर में 20,000 रुपए लगाने वालों का निवेश 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। जबकि अगर किसी ने 50,000 रुपए लगाए होते तो निवेश 3 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गए होते।

Latest Videos

6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल

BSE के आंकड़ों के अनुसार, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप (Authum Investment & Infrastructure Market Cap) 28,400 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 101 परसेंट का रिटर्न दिया है। मतलब पैसा लगाने वाले निवेशकों की रकम दोगुनी हो गई है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 121 परसेंट का मुनाफा कराया है। इस साल यानी 2024 में अब तक 67 परसेंट बढ़ चुका है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की मजबूत होल्डिंग है। सितंबर 2024 के आखिरी तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.95परसेंट थी।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कितनी मजबूत कंपनी

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड ऑपरेशंस रेवेन्यू में 49% तक की कमी आई है। मतलब इसमें 1,092.65 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जो एक साल पहले 2,151.75 करोड़ था। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 56% घटकर 842.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पिछले साल यह 1,939.81 करोड़ रुपए थे। अब खर्च बढ़कर 157.24 करोड़ पर पहुंच गए हैं, जो एक साल पहले 107.79 करोड़ थे।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का तिमाही रिजल्ट

अप्रैल-सितंबर 2024 की छमाही में कंपनी के ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,509.59 करोड़ रुपए है। यह सालाना आधार पर बढ़ गया है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,939.41 करोड़ हो गया है। पिछले साल की इसी दौरान 2,146.35 करोड़ था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150

 

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts