अंबानी के इवेंट में शामिल मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे गए व्यंजन, सामने आई PHOTO

Published : Apr 03, 2023, 11:33 AM IST
NMACC

सार

नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में चल रहे इवेंट में बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड से भी कई सेलेब्रिटी शामिल हुए। इन सभी मेहमानों को चांदी की थाली में भारतीय व्यंजन परोसे गए। 

NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आयोजित इवेंट के दूसरे दिन 'इंडिया इन फैशन' एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की भी कई हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान यहां आए मेहमानों को चांदी की थाली में व्यंजन परोसे गए। संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें चांदी की थाली में सजे व्यंजन दिख रहे हैं।

चांदी की थाली में दिखे ये व्यंजन :

महीप कपूर ने NMACC में मेहमानों को परोसे गए व्यंजनों की एक झलक शेयर की है। इसमें चांदी की एक थाली में कई कटोरियां नजर आ रही हैं। इसमें दाल, पालक पनीर, पापड़, लड्डू, कड़ी, हलवा, मिठाई, जैसे तमाम व्यंजन नजर आ रहे हैं। थाली के साथ ही पानी और ड्रिंक का गिलास भी नजर आ रहा है।

ब्लैक साड़ी में पहुंचीं महीप कपूर :

बता दें कि NMACC इवेंट में शामिल होने के लिए संजय कपूर की पत्नी महीप ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ ही मैचिंग शिमरी जैकेट कैरी किया था। इस आउटफिट में महीप बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में बने NMACC का उद्घाटन 31 मार्च को हुआ। शुभारंभ के अगले दिन यानी 1 अप्रैल फैशन गाला नाइट का आयोजन हुआ।

अंबानी की बहुएं लगीं बेहद खूबसूरत :

फैशन गाला नाइट में मुकेश अंबानी की दोनों बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी नजर आईं। इस दौरान श्लोका मेहता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। बता दें कि श्लोका इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। वहीं राधिका मर्चेंट स्काई ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं।

गाला नाइट में पहुंचे ये सेलेब्स :

गाला इवेंट नाइट में अंबानी फैमिली के अलावा शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, आर्यन खान, करण जौहर, काजोल, वरुण धवन, सलमान खान, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन जैसे तमाम सेलेब्रिटी पहुंचे। इनके अलावा हॉलीवुड से जेंडया, टॉम हॉलैंड और पेनेलोप क्रूज नजर आए।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें