काम करने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 10 कंपनियां, लिस्ट में नहीं है अंबानी की रिलायंस

काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी कंपनियों में टाटा ग्रुप की कंपनी TCS टॉप पर है। दरअसल,  प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत की 25 बेस्ट वर्कप्लेस वाली कंपनियों की सूची जारी की है, जिसमें टीसीएस नंबर वन है।

Ganesh Mishra | Published : Apr 16, 2024 4:19 PM IST

Best Companies to Work in India : प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत की 25 बेस्ट वर्कप्लेस वाली कंपनियों की सूची जारी की है, जिसमें Tata ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप पर काबिज है। बता दें कि टीसीएस पिछले साल भी अव्वल पोजिशन पर थी। टॉप-25 कंपनियों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सेंचर, तीसरे नंबर पर कॉग्निजेंट, चौथे नंबर पर मैक्वेरी ग्रुप और पांचवे नंबर मॉर्गन स्टेनली का नाम शामिल है।

टॉप-10 में पेप्सिको भी

लिंक्डइन द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें ग्लोबल लेवल पर 5,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस लिस्ट में छठे नंबर पर Deloitte, सातवें स्थान पर Endress+Hauser ग्रुप, 8वें नंबर पर Bristol Myers Squibb, 9वीं पायदान पर JPMorgan Chase और 10वें नंबर पर पेप्सिको का नाम शामिल है।

लिंक्डइन की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस का नाम नहीं

लिंक्डइन ने इस साल टॉप-25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को शामिल नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम टॉप-4 में था।

टॉप-15 बेस्ट वर्कप्लेस मिडसाइज कंपनियों की लिस्ट भी आई

लिंक्डइन ने 2024 की टॉप-15 बेस्ट वर्कप्लेस मिडसाइज कंपनियों की लिस्ट भी जारी की है। इसमें उन कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें भारत के अंदर कम से कम 250 कर्मचारी, जबकि ग्लोबल लेवल पर कम से कम 5,000 कर्मचारी काम करते हों। इस लिस्ट में टॉप पर पुणे की कंपनी लेंट्रा है। वहीं, दूसरे नंबर पर मेक माय ट्रिप, तीसरे पर रेडिंगटन लिमिटेड, चौथे पर इन्फो एज, पांचवे पर डिजिट इंश्योरेंस, छठे पर NSE, सातवें पर प्रोफेशनल असिस्टेंस फॉर डेवलपमेंट एक्शन, आठवें पर अकासा एयर, नौवें पर नायका और दसवें पर पॉलीकैब इंडिया हैं।

ये भी देखें : 

कहीं इस बैंक में तो नहीं आपका अकाउंट, जानें RBI के एक्शन के बाद होगी क्या दिक्कत

Read more Articles on
Share this article
click me!