2000 का नोट बदलने के लिए बचे सिर्फ 5 दिन, जानें अब तक कितने अरब रुपए के गुलाबी नोट बैंकों में लौटे

Published : Sep 26, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 02:00 PM IST
2000 Rupee note exchange last date

सार

अगर आपके पास भी अब तक 2000 रुपए वाले गुलाबी नोट बचे हैं तो इन्हें फटाफट बदल लें। नोट एक्सचेंज करने के लिए अब सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। 2000 रुपए के नोट बदलने की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2023 है। 

2000 Rupee Note Exchange Last Date: अगर आपके पास भी अब तक 2000 रुपए वाले गुलाबी नोट बचे हैं तो इन्हें फटाफट बदल लें। नोट एक्सचेंज करने के लिए अब सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसके मुताबिक 2000 के नोटों को बदलने की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2023 है।

अब तक लोगों ने 3056 रुपए के नोट लौटाए

बता दें कि RBI द्वारा मई, 2023 में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए जारी किए गए सर्कुलर के बाद से अब तक करीब 3056 अरब रुपए के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि, अब भी अभी भी 7 प्रतिशत यानी 25 हजार करोड़ रुपए कीमत के नोट बैंकों में वापस नहीं लौटे हैं।

30 सितंबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 के नोट

RBI ने लोगों से 2000 रुपए के नोट जल्द से जल्द बदलने के लिए कहा है। हालांकि, 30 सितंबर के बाद भी ये नोट लीगल रहेंगे। बता दें कि 2000 रुपए का नोट बदलने के लिए लोगों को किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए मूल्य के नोट ही एक्सचेंज किए जा सकते हैं। यानी एक बार में 2000 रुपए के 10 नोट बदलवाए जा सकते हैं। लेकिन अगर बैंक में आपका अकाउंट है तो फिर आप कितने भी 2000 के नोट अकाउंट में जमा कर सकते हैं। हालांकि, 50 हजार रुपए से ज्यादा के नोट यानी 2000 रुपए वाले 25 से ज्यादा नोट जमा करने पर पहले की तरह PAN कार्ड देना अनिवार्य होगा।

जानें कब बाजार में आया 2000 रुपए का नोट

बता दें कि 2000 रुपए का नोट नवंबर, 2016 में पहली बार तब मार्केट में आया था, जब मोदी सरकार ने नोटबंदी के चलते 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए थे। हालांकि, जब पर्याप्त मात्रा में 500, 200 और 100 रुपए के नोट आ गए तो RBI ने 2018 से 2000 के नोट की छपाई बंद कर दी। अब इन नोटों को वापस लिया जा रहा है। 

ये भी देखें : 

Note Exchange Process: 10 सवाल जिनसे 2000 के नोट को लेकर दूर हो जाएगा हर एक कन्फ्यूजन

PREV

Recommended Stories

हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स
तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका