
NSDL IPO : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का मोस्ट अवेटेड आईपीओ अलॉटमेंट आज, 4 अगस्त 2025, सोमवार को होने की संभावना है। अगर आपने इसमें निवेश किया है, तो अब जानने का समय आ गया है कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं। इस आर्टिकल में जानिए अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें, ग्रे मार्केट में GMP क्या चल रहा है और लिस्टिंग कब हो सकती है?
IPO ओपनिंग- 30 जुलाई 2025
IPO क्लोजिंग- 1 अगस्त 2025
अलॉटमेंट डेट- 4 अगस्त 2025 (टेंटेटिव)
शेयर क्रेडिट और रिफंड- 5 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट- 6 अगस्त 2025 (BSE पर)
इसे भी पढ़ें- Dividend Stocks: अगस्त के फर्स्ट वीक में 9 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड डेट
आज के दिन NSDL का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 120 रुपए प्रति शेयर दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि IPO प्राइस 800 रुपए पर आने वाले NSDL शेयर की ग्रे मार्केट वैल्यू 920 रुपए तक मानी जा रही है। यानी निवेशकों को 15% तक का प्रीमियम मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में
QIB (Qualified Institutional Buyers)- 103.97 गुना सब्सक्राइब
NII (Non-Institutional Investors)- 34.98 गुना सब्सक्राइब
रिटेल निवेशक- 7.73 गुना सब्सक्राइब
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन- 41.01 गुना
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।