TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में

Published : Aug 03, 2025, 02:22 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 02:23 PM IST
Tata Stock

सार

India's Top Companies Market Value: देश की टॉप-10 कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी अव्वल है, जिसका मार्केट कैप 18.86 लाख करोड़ रुपए है। इसके बाद दूसरे नंबर पर HDFC बैंक और तीसरे पर TCS का नाम आता है। 

Top Companies Market Cap: बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 585 अंक टूटकर 80,599 पर क्लोज हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 203 अंकों की गिरावट के साथ 24565 पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर को माना जा रहा है। इसके चलते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 को भारी नुकसान हुआ है।

सबसे ज्यादा फायदे और नुकसान में रहीं ये दो कंपनियां 

निवेशकों में टैरिफ पैनिक को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिली, जिसका असर शेयर बाजार और देश की टॉप कंपनियों की वैल्यूएशन पर भी देखने को मिला। बीते हफ्ते देश की 7 बड़ी कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1.35 लाख करोड़ रुपए की कमी आई। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS को हुआ। वहीं, सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) रही। 

IPO का महासप्ताह: 9 नए इश्यू-15 कंपनियों की लिस्टिंग, देखें फुल लिस्ट

PF Rules: पीएफ में पूरा पैसा क्यों नहीं आता, कंपनी का 12% हिस्सा कहां चला जाता है?

TCS को हुआ 47000 करोड़ का घाटा

बीते हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। कंपनी का मार्केट कैप 47,487 करोड़ रुपए घटकर 10.87 लाख करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, शुक्रवार 1 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 1.11% की गिरावट के बाद 3003 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय शेयर 3000 तक आ गया था। ऊपरी स्तर की बात करें तो इसने 3036.80 का लेवल भी छुआ।

इन 7 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान 

कंपनी का नाममार्केट कैप में गिरावट (बीते हफ्ते के दौरान)कुल मार्केट कैप (करोड़ रुपए में)
टीसीएस (TCS)47,487 करोड़ 10.87
भारती एयरटेल 29,936 करोड़10.75
बजाज फाइनेंस 22,806 करोड़5.45
इन्फोसिस18,694 करोड़6.11
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)11,584 करोड़7.33
आईसीआईसीआई बैंक3,608 करोड़10.50
एलआईसी (LIC) 1,233 करोड़5.60

ये 3 कंपनियां रहीं सबसे ज्यादा मुनाफे में

सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने वाली कंपनियों की बात करें तों इनमें हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं। HUL के मार्केट कैप में 32013 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और ये 5.99 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन 5947 करोड़ रुपए बढ़कर 15.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 2030 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये 18.86 लाख करोड़ रुपए के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स