Upcoming IPOs in August 2025 : 4 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में आईपीओ मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस हफ्ते कुल 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, जिनमें 1 मेनबोर्ड, 1 REIT और 7 SME इश्यू शामिल हैं। 

Upcoming IPOs Next Week : अगर आप इन्वेस्टमेंट के शौकीन हैं और नए IPOs का इंतज़ार कर रहे थे, तो अगला हफ्ता आपके लिए सुपरहिट होने वाला है। 4 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में IPO की जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 15 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं।

Highway Infrastructure IPO कब आ रहा है?

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ की शुरुआत 5 अगस्त से 7 अगस्त तक होगी। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 65-70 रुपए प्रति शेयर रखा है। यह IPO कुल 130 करोड़ रुपए का होगा जिसमें, 97.52 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू, 32.48 करोड़ रुपए OFS (Offer for Sale) के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में होगा।

इसे भी पढ़ें-Share Market Crash: ट्रंप का टैरिफ-FII की मार, इन 5 वजहों से 5.27 लाख करोड़ साफ

Highway Infrastructure IPO की डिटेल्स

अलॉटमेंट डेट- 8 अगस्त

लिस्टिंग डेट- 12 अगस्त

लिस्टिंग- NSE और BSE दोनों पर

लीड मैनेजर- पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors)

रजिस्ट्रार- बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services)

Knowledge Realty Trust REIT IPO कब खुलेगा?

नॉलेज रियलिटी ट्रस्ट (KRT) का REIT आईपीओ भी 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुलेगा। इसका साइज 4,800 करोड़ रुपए और प्राइस बैंड 95-100 रुपए प्रति यूनिट है। KRT के पास 46.3 मिलियन स्वॉयर फीट लीजेबल एरिया है। इसमें से 37.1 मिलियन तैयार, 1.2 मिलियन निर्माणाधीन और 8 मिलियन फ्यूचर डेवलपमेंट के लिए है। यह लिस्टिंग के बाद देश का सबसे बड़ा ऑफिस REIT बन सकता है।

इसे भी पढ़ें-Swiggy से Sun Pharma तक: कौन सा शेयर खरीदें, कहां रहें अलर्ट? जानिए ब्रोकरेज की सलाह

नए हफ्ते में खुलने वाले SME IPOs की लिस्ट

कंपनी का नामओपनिंग डेटक्लोजिंग डेटइश्यू साइज
Bhadora Industries4 अगस्त6 अगस्त55.62 करोड़ रुपए
Parth Electricals4 अगस्त6 अगस्त49.72 करोड़ रुपए
Jyoti Global Plast4 अगस्त6 अगस्त35.44 करोड़ रुपए
Aaradhya Disposal Industries4 अगस्त6 अगस्त45.10 करोड़ रुपए
BLT Logistics4 अगस्त6 अगस्त9.72 करोड़ रुपए
Essex Marine4 अगस्त6 अगस्त23.01 करोड़ रुपए
Sawaliya Foods Products7 अगस्त11 अगस्त34.83 करोड़ रुपए

अगले हफ्ते कौन-कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी?

कंपनी का नामलिस्टिंग डेट
PropShare Titania SM REIT4 अगस्त
Repono IPO4 अगस्त
Umiya Mobile IPO4 अगस्त
Kaytex Fabrics IPO5 अगस्त
Aditya Infotech IPO5 अगस्त
Laxmi India Finance IPO5 अगस्त
BD Industries IPO6 अगस्त
Sri Lotus Developers IPO6 अगस्त
M&B Engineering IPO6 अगस्त
Takyon Networks IPO6 अगस्त
Mehul Colours IPO6 अगस्त
NSDL IPO6 अगस्त
Cash Ur Drive Marketing IPO7 अगस्त
Renol Polychem IPO7 अगस्त
Flysbs Aviation IPO8 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।