
Dividend Stocks In August First Week: सोमवार 4 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता कमाई के लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। दरअसल, इस वीक में कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड बांटने जा रही हैं। आइए जानते हैं इसके लिए रिकॉर्ड डेट क्या है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को 75 रुपए प्रति शेयर का तगड़ा डिविडेंड बांटने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 4 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 5798 रुपए चल रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी ऑटोमोटिव एक्सल्स अपने निवेशकों को 30.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 5 अगस्त तय की है। फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 1846.40 रुपए है।
Tata Group की कंपनी Benares Hotels ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 25 रुपए का डिविडेंड घोषित किया है। यह शेयर मंगलवार 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। फिलहाल स्टॉक की कीमत 9523.80 रुपए के आसपास है।
TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में
IPO का महासप्ताह: 9 नए इश्यू-15 कंपनियों की लिस्टिंग, देखें फुल लिस्ट
ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी Hyundai Motor India ने निवेशकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त रखी गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 2181 रुपए चल रही है।
कूरियर और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ब्लूडॉर्ट ने निवेशकों को 25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट बुधवार, 6 अगस्त रखी गई है। इसके एक शेयर की कीमत फिलहाल 5888 रुपए के आसपास है।
पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी बायर क्रॉपसाइंस ने 35 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 6254.50 रुपए है।
ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी एक्स डेट 7 अगस्त फिक्स की गई है। यानी इस डेट तक जिनके पास भी शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 3732.90 रुपए है।
कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी ESAB India अपने शेयरधारकों को 42 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 7 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 5264.50 रुपए के आसपास है।
टायर बनाने वाली कंपनी सिएट ने शेयरधारकों को 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 8 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसक शेयर की कीमत 3229.70 रुपए है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)