Dividend Stocks: अगस्त के फर्स्ट वीक में 9 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड डेट

Published : Aug 03, 2025, 06:49 PM IST
Dividend stocks

सार

Dividend Shares This Week: शेयर बाजार में 4 अगस्त से नया वीक शुरू हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। जानते हैं इन 9 Stocks के बारे में।  

Dividend Stocks In August First Week: सोमवार 4 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता कमाई के लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। दरअसल, इस वीक में कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड बांटने जा रही हैं। आइए जानते हैं इसके लिए रिकॉर्ड डेट क्या है।

1- Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को 75 रुपए प्रति शेयर का तगड़ा डिविडेंड बांटने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 4 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 5798 रुपए चल रही है।

2- Automotive Axles

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी ऑटोमोटिव एक्सल्स अपने निवेशकों को 30.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 5 अगस्त तय की है। फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 1846.40 रुपए है।

3- Benares Hotels

Tata Group की कंपनी Benares Hotels ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 25 रुपए का डिविडेंड घोषित किया है। यह शेयर मंगलवार 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। फिलहाल स्टॉक की कीमत 9523.80 रुपए के आसपास है।

TATA ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा घाटा, बीते हफ्ते टॉप-10 में सिर्फ 3 रहीं फायदे में

IPO का महासप्ताह: 9 नए इश्यू-15 कंपनियों की लिस्टिंग, देखें फुल लिस्ट

4- Hyundai Motor India

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी Hyundai Motor India ने निवेशकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त रखी गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 2181 रुपए चल रही है।

5- Blue Dart Express

कूरियर और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ब्लूडॉर्ट ने निवेशकों को 25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट बुधवार, 6 अगस्त रखी गई है। इसके एक शेयर की कीमत फिलहाल 5888 रुपए के आसपास है।

6- Bayer CropScience

पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी बायर क्रॉपसाइंस ने 35 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 6254.50 रुपए है।

7- Lumax Industries

ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी एक्स डेट 7 अगस्त फिक्स की गई है। यानी इस डेट तक जिनके पास भी शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 3732.90 रुपए है।

8- ESAB India

कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी ESAB India अपने शेयरधारकों को 42 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 7 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसके शेयर की कीमत 5264.50 रुपए के आसपास है।

9- Ceat

टायर बनाने वाली कंपनी सिएट ने शेयरधारकों को 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 8 अगस्त तय की गई है। फिलहाल इसक शेयर की कीमत 3229.70 रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें