NTPC ग्रीन एनर्जी IPO: लिस्टिंग से पहले GMP ने बढ़ाई धड़कनें, आखिर क्यों?

NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO 27 नवंबर को लिस्ट होना है। ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत निराशाजनक है, लिस्टिंग फ्लैट रहने के आसार हैं। इसका IPO सिर्फ 2.55 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था।

NTPC Green Energy IPO Listing: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ लिस्टिंग बुधवार 27 नवंबर को होगी। हालांकि, लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत बेहद निराश करने वाली है। जीएमपी के हिसाब से देखें तो इस स्टॉक की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट से किसी भी शेयर की वैल्यू का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

कब से कब तक खुला था NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy का IPO 19 नवंबर को ओपन हुआ था। निवेशकों ने इसमें 22 नवंबर तक बोलियां लगाईं। इस आईपीओ को कुल 2.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 10,000 करोड़ के इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 925,925,926 फ्रेश शेयर जारी करेंगी। ये आईपीओ बुक बिल्ट है, जिसमें प्रमोटर्स ओएफएस के तहत कोई शेयर नहीं बेचेंगे।

Latest Videos

कितना था NTPC Green Energy का प्राइस बैंड

NTPC Green Energy के IPO में कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए के बीच तय किया है। वहीं इसका एक लॉट 138 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों ने मिनिमम एक लॉट के लिए 14,904 रुपए की बोली लगाई, जबकि इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 1794 शेयरों के लिए 193,752 रुपए की बोली लगानी पड़ी।

उम्मीद के मुताबिक IPO को नहीं मिला रिस्पांस

19 से 22 नवंबर के बीच खुले इस आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक, रिस्पांस नहीं मिला था। ये इश्यू कुल 2.55 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था। सबसे ज्यादा 3.59 गुना रिटेल कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, QIB कैटेगरी में 3.51 गुना और NII कैटेगरी में सिर्फ 0.85% बोलियां ही मिली थीं।

जानें कितना चल रहा NTPC Green Energy का GMP

शेयर मार्केट में लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर सिर्फ 1 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड से महज 1 रुपए प्लस यानी 109 रुपये पर फ्लैट होने की आशंका है। हालांकि, ग्रे मार्केट को सिर्फ एक अनुमान के तौर पर देखा जाता है। बता दें कि NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सबसिडरी है।

ये भी देखें : 

इस IPO में पैसा लगाना पड़ गया भारी, 29 को होनी थी लिस्टिंग लेकिन...?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना