निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही ये ऑयल कंपनी, रिकॉर्ड डेट भी हुई फिक्स

Published : May 20, 2024, 10:28 PM IST
Sensex New High Record

सार

ऑयल इंडिया (Oil India) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी देने जा रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ गया है। 

Oil India Bonus Shares: पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को हर 2 शेयर के बदले एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर दो शेयर के बदले एक शेयर बतौर बोनस देने को मंजूरी दे दी है।

जानें क्या है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट

ऑयल इंडिया के बोर्ड ने बोनस शेयर हासिल करने के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। बोनस शेयर हासिल करने के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई, 2024 तय की गई है।

बोनस के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड का भी ऐलान

ऑयल इंडिया के बोर्ड ने निवेशकों को बोनस शेयर देने के अलावा डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें कि कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख घोषित होने के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों के खाते में कर दिया जाएगा। इससे पहले भी कंपनी शेयरहोल्डर्स को डिविडेंट दे चुकी है।

चौथी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा ऑयल इंडिया का प्रॉफिट

ऑयल इंडिया ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 2332.94 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1979.74 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

Oil India के शेयर पर दिखा नतीजों का असर

Oil India के पॉजिटिव नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में ऑयल इंडिया का शेयर 1.12% तेजी के साथ 646.50 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 70,106 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 106 प्रतिशत और 1 साल की अवधि में 141 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक लो 240 रुपए, जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 669.50 रुपए है। मंगलवार 21 मई को भी शेयर में तेजी का अनुमान है।

ये भी देखें : 

चांदी के सामने सोना-Sensex सब पस्त, जानें 3 महीने का रिटर्न

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग