76 रु वाले Ola Elecric IPO पर टूटे निवेशक,जानें प्राइस बैंड से GMP तक पूरी डिटेल

Ola Electric का IPO 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सबसे ज्यादा पोर्शन रिटेल कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ है। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 4, 2024 10:55 AM IST

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्‍त को ओपन हुआ। निवेशक इस IPO में 6 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। अब तक इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। खासकर रिटेल कैटेगरी में इश्यू अब तक 170 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। हालांकि, रिटेल कैटेगरी के लिए ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा ही रिजर्व है।

जानें किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ Ola Elecric IPO

Latest Videos

Ola Electric का IPO अब तक 0.38 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा रिटेल कैटेगरी का है, जिसके लिए 1.70 गुना बोलियां मिली हैं। वहीं, NII पोर्शन में इश्यू 0.22 गुना, जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित कैटेगरी में 5.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। उम्मीद है कि 5 और 6 अगस्त को लोग इसमें बढ़-चढ़कर बोलियां लगाएंगे।

कितना है Ola Electric IPO का प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 72 से 76 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, एक लॉट का साइज 195 शेयरों का है। मतलब अगर कोई रिटेल निवेशक अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14,820 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कितना है Ola Electric IPO का साइज

Ola Electric इस इश्यू के जरिये मार्केट से कुल 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके तहत कुल 808,626,207 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। इनमें 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 72,36,84,210 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल वैल्यू 5,500 करोड़ रुपये है। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 645.56 करोड़ मूल्य के 8,49,41,997 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

कितनी चल रही Ola Electric के शेयरों की GMP

Ola Electric के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 9 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी वर्तमान कीमत के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड से 9 रुपए ऊपर यानी 85 रुपए के आसपास हो सकती है। बता दें कि शेयर बाजार में ग्रे मार्केट के आधार पर कभी निवेश नहीं करना चाहिए। किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।

ये भी देखें : 

कब खुल रहा FirstCry का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma