बचाके रखिये पैसे, अगले हफ्ते आ रहा इस केमिकल कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड

Published : Feb 29, 2024, 06:05 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 06:57 PM IST
ipo.j

सार

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी हैं। जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स 5 मार्च का आईपीओ आ रहा है। इसकी कीमत 210 रुपए से लेकर 221 रुपए प्रति शेयर रुपए होगी।

बिजनेस डेस्क. जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लेकर आ रही है। कंपनी इन आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है। कंपनी ने एक शेयर कीमत 210 रुपए से लेकर 221 रुपए तय की है। इसका आईपीओ 5 मार्च को खुलेगा और 7 मार्च को बंद होगा। इसके लिए इन्वेस्टर्स 4 मार्च से शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

कंपनी के 251.2 करोड़ रुपए के आईपीओ में से 165 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 86.2 करोड़ रुपए तक की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश यानी OFS भी शामिल होगी।

IPO से जमा रकम का होगा यहां पर इस्तेमाल

OFS के माध्यम से विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, सुरेश कुमार झुनझुनवाला, अनिरुद्ध झुनझुनवाला और जयंती कमर्शियल लिमिटेड इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

आईपीओ से मिली रकम में 91 करोड़ रुपए जेजी केमिकल्स की यूनिट बीडीजे ऑक्साइड में निवेश किए जाएंगे। इसके अलावा 35 करोड़ रुपए कंपनी एक साल में होने वाले खर्चों के लिए रखेगी।

13 मार्च को लिस्टिंग

कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचें में होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी तारीख 13 मार्च है। 

कंपनी की तीन मैन्युफक्चिरिंग यूनिट

जेजी केमिकल्स तीन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट चलाती है। पश्चिम बंगाल के जंगलपुर और बेलूर में है और एक आंध्रप्रदेश के नायडूपेटा में स्थित है। कंपनी 10 से ज्यादा देशों में 200 लोकल औऱ 50 इंटरनेशनल कस्टमर्स को सर्विस देती है।

यह भी पढ़ें…

शेयर बाजार में सुनामी, इन 10 स्टॉक में निवेशकों ने जमकर कूटे पैसे

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग