रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया ऑपरेशन (Viacom 18 Media Private Limited) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) का मर्जर हो गया है। इन दोनों के मर्जर से एक नया ज्वॉइंट वेंचर बनेगा, जिसकी चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी होंगी।
Reliance-Disney Merger: भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया ऑपरेशन (Viacom 18 Media Private Limited) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) का मर्जर हो गया है। इस मर्जर से बने संयुक्त उद्यम (JV) वायकॉम18 और स्टार इंडिया के संचालन को एक साथ लाएगा। साथ ही कोर्ट द्वारा अप्रूव्ड व्यवस्था के माध्यम से वायकॉम18 के मीडिया डिवीजन का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय हो जाएगा।
रिलायंस के पास रहेगा नई कंपनी का कंट्रोल
इस डील के तहत दोनों कंपनियों के विलय से बनी यूनिट में रिलायंस 11,500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। इस मर्जर के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर में 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगी। इसके अलावा वायकॉम18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियों के मीडिया ऑपरेशन से बने ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि उदय शंकर इस नई कंपनी के वाइस चेयरपर्सन होंगे। विलय के पूरा होने के बाद, संयुक्त उद्यम को मुख्य रूप से RIL द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इन्वेस्ट करेगा 11,500 करोड़
इस डील से दोनों कंपनियों के मर्जर से बनी नई कंपनी में रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। बता दें कि दोनों कंपनियों के मर्जर से बनी नई कंपनी (Joint Venture) का मूल्य 8.5 अरब डॉलर यानी 70,352 करोड़ रुपए है। बता दें कि इस मर्जर से बने संयुक्त उद्यम से भारत में डिजिटल और मीडिया के क्षेत्र में बड़े बदलाव आने की उम्मीद है।
लोगों को मिलेगा हाई क्वालिटी और बेहतर कंटेंट
रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे उल्लेखनीय ब्रांडों को एक छत के नीचे लाया जाएगा। साथ ही JioCinema और Hotstar जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से उपभोक्ताओं को हाई क्वालिटी और बेहतर कंटेंट कहीं भी और कभी भी मिल सकेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया ऑपरेशंस और वाल्ट डिज्नी के मर्जर से भारत में सबसे बड़े एंटरटेनमेंट एम्पायर का निर्माण होगा।
भारत में होंगे 75 करोड़ से ज्यादा दर्शक
रिलायंस और डिज्नी मर्जर के बाद नए ज्वॉइंट वेंचर के भारत में करीब 75 करोड़ से ज्यादा दर्शक होंगे। इस डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- ये एक ऐतिहासिक समझौता है, जो भारत की एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करेगा। ग्लोबल लेवल पर सबसे अच्छे मीडिया ग्रुप के तौर पर हम डिज्नी का सम्मान करते हैं। हम इस नए ज्वाइंट वेंचर को लेकर बेहद रोमांचित हैं। वहीं, वॉल्ट डिज्नी के CEO बॉब ईगर ने कहा- दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले बाजार में पहुंचकर हम बेहद रोमांचित हैं। हम रिलायंस के साथ मिलकर इसे भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बना सकते हैं।
ये भी देखें :
अनंत अंबानी का वो सपना जिसे पूरा करने में लग गए 20 साल, दिलचस्प है किस्सा