पाकिस्तान ने आधी रात दिया जनता को झटका, 18 रुपए महंगा कर दिया पेट्रोल, जानें 1 लीटर का भाव

आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को वहां की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान सरकार ने आधी रात को पेट्रोल और डीजल (Pakistan Petrol-Diesel Price) की कीमतों में अचानक से इजाफा कर दिया। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 16, 2023 5:24 AM IST / Updated: Aug 16 2023, 06:38 PM IST

Pakistan hikes petrol prices: पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को वहां की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान सरकार ने आधी रात को पेट्रोल और डीजल (Pakistan Petrol-Diesel Price) की कीमतों में अचानक से इजाफा कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

जानें कितना महंगा हुआ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल

पाकिस्तान के मशहूर अखबार Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां की कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान ने पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 17.50 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया और इसके बाद ये बढ़कर 290.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही हाई स्पीड डीजल के दाम भी 20 रुपये बढ़ाए, जिसके बाद ये 293.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

16 अगस्त से लागू हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

बता दें कि पाकिस्तान में 16 अगस्त से पट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद वहां की जनता में भारी गुस्सा है। वहीं, सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से हमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करना पड़ा है।

15 दिन में ही पेट्रोल के दाम में करीब 40 रुपए का इजाफा

इससे पहले पाकिस्तान में 1 अगस्त 2023 को तत्कालीन शहबाज शरीफ सरकार ने पेट्रोल के दाम (Pakistan Petrol Price) में 19.95 रुपये और डीजल में (Diesel Price In Pakistan) में 19.90 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इसके बाद अब 16 अगस्त को एक बार फिर वहां ईंधन के रेट बढ़ा दिए गए हैं। सिर्फ 15 दिन में ही पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत करीब 40 रुपए बढ़ गई है।

2023 में कब-कब बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

तारीखपेट्रोल की कीमत
1 जनवरी214.80 रुपये प्रति लीटर
16 फरवरी272 रुपये प्रति लीटर
16 अप्रैल282 रुपये प्रति लीटर
16 जून262 रुपये प्रति लीटर
16 जुलाई263 रुपये प्रति लीटर
1 अगस्त272.95 रुपये प्रति लीटर
16 अगस्त290.45 रुपये प्रति लीटर

ये भी देखें : 

पाकिस्तान से 74 गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा 603 अरब डॉलर

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल