स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने एक साल में दिया 38 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न, लंबे समय के लिए निवेश दिलाएगा फायदा

अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे निवेश न करके म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। स्मॉल कैप फंड्स ने बीते एक साल के दौरान करीब 38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Small Cap Mutual Funds Return: अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे निवेश न करके म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। स्मॉल कैप फंड्स ने बीते एक साल के दौरान करीब 38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप में जोखिम उठाने की क्षमता है, तभी इनमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

स्मॉल कैप फंड्स का 65% निवेश छोटी कंपनियों में

Latest Videos

मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की टॉप-250 कंपनियों को छोड़कर बाकी में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड पैसा लगाते हैं। स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड वाले अपने इन्वेस्टमेंट की रकम का 65% तक स्मॉल कंपनियों में लगाते हैं। इसके बाद 35% पैसा फंड मैनेजर या तो मिडकैप या फिर लार्ज कैप वाली कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं।

स्मॉल कैप फंड्स में लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा

बता दें कि अगर आप स्मॉल कैप फंड्स में पैसा लगाना चाहते हैं, तो लंबी अवधि के लिए निवेश करें। इन फंड्स में कभी भी कम समय में ज्यादा बड़े रिटर्न की उम्मीद न करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है। लंबे समय से मतलब 10 से 15 साल का निवेश करें, तभी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

स्मॉल कैप फंड्स में SIP के जरिए करें निवेश

म्यूचुअल फंड्स से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्मॉल कैप फंड्स में एकमुश्त निवेश करने की जगह SIP के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाते रहें। ये आपको ज्यादा फायदा दिलाएगा। एसआईपी के जरिए निवेश करने से मार्केट की गिरावट और तेजी दोनों का फायदा मिलता है, वहीं एकमुश्त निवेश में आपको सिर्फ मार्केट की तेजी का ही फायदा मिलेगा।

स्मॉल-कैप फंड क्या हैं?

स्मॉल-कैप फंड्स वो म्यूचुअल फंड हैं, जो छोटी कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करते है। इन शेयरों की कीमत काफी कम होती है। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद को देखते हुए फंड मैनेजर इसका बारीकी से अध्ययन करने के बाद ही इनमें निवेश करते हैं। स्मॉल कैप फंड में आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है, क्योंकि ये कंपनियां ग्रोथ की शुरुआती स्टेज में होती हैंञ। इसलिए उनके पास उच्च विकास की बहुत गुंजाइश रहती है।

ये भी देखें : 

जानें 2047 तक भारत में कितनी होगी हर आदमी की सालाना इनकम

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट