700 रुपए का मंजन? भाई, पाकिस्तान में दांत चमकाने से पहले जेब साफ करनी पड़ती है!

Published : Aug 08, 2025, 03:29 PM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 03:30 PM IST
Pakistan Toothpaste Price

सार

Pakistan Toothpaste and Cream Price : पाकिस्तान में महंगाई ने हर किसी को परेशान कर रखा है। आम जनता के लिए वो आइटम्स भी लग्जरी हैं, जो भारत में हर किसी की दिनचर्या का हिस्सा हैं। वहां कोलगेट टूथपेस्ट और क्रीम की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे। 

Pakistan Inflation Viral Video : सोचिए अगर आप किसी दुकान पर कोलगेट टूथपेस्ट खरीदने जाएं और आपको अपनी जेब से 700 रुपए देने पड़ें, वो भी सिर्फ 1 पैक के लिए, तो आप क्या करेंगे? यह मजाक नहीं है। पाकिस्तान के एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ सामने आया है। 'Soniya From India' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर लोकल दुकानदार से प्रोडक्ट्स की कीमत पूछता है और जवाब सुनकर आपको लगेगा भाईसाहब...इसमें तो भारत में पूरा परिवार तीन महीने तक दांत चमका ले।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में रिपोर्टर दुकानदार से पूछता है, 'भाई साब, कोलगेट की क्या कीमत है?' दुकानदार तपाक से बोलता है, 'फुल साइज 700 रुपए।' रिपोर्टर चौंकते हुए पूछता है, 'भारत में कितने का होगा?'दुकानदार जवाब देता है, 'वहां तो काफी कम होगा।' वहीं, दुकानदार फेयर एंड हैंडसम क्रीम की प्राइस 280 रुपए बताता है.

पाकिस्तान में Colgate की कीमत कितनी है?

अब थोड़ा रिसर्च करते हैं। पाकिस्तान की मशहूर ई-कॉमर्स साइट daraz.pk पर कोलगेट मैक्सफ्रेश ट्रिपल पैक (125g x 3) की कीमत 718 पाकिस्तानी रुपए है और ये 20% डिस्काउंट के बाद है। यानी इसकी असल कीमत करीब 900 PKR है। और फेयर एंड हैंडसम क्रीम की बात करें तो इस वेबसाइट पर 258 रुपए से लेकर 480 रुपए तक है। मतलब हैंडसम दिखने के लिए पाकिस्तानियों को अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें- 100 रुपए में सिर्फ 4 बादाम? पाकिस्तान में ड्राईफ्रूट्स ने तो छक्के छुड़ा दिए

भारत में कोलगेट और फेयर हैंडसम क्रीम की प्राइस कितनी है?

भारत में कोलगेट लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। वैसे तो इस टूथपेस्ट के कई छोटे पैक काफी सस्ते मिलते हैं लेकिन अगर बड़े पैक की बात करें तो कोलगेट ट Colgate Tooth Powder 450g Pack कई ई-कॉमर्स साइट्स पर 270 से 350 रुपए में उपलब्ध है, जो पाकिस्तान से फुल साइज से काफी बड़ा है। वहीं, फेयर एंड हैंडसम क्रीम की शुरुआती कीमत 40-80 रुपए है। यानी जितने में पाकिस्तान में एक कोलगेट का पैक आता है, उतने में भारत में दो टूथपेस्ट, एक ब्रश और एक माउथवॉश फ्री मिल जाए और क्रीम की कीमत में पूरा घर हैंडसम बन जाए।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत सिर्फ 17653 रु., टैक्स बचाने के लिए हुआ गजब खेल

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल वायरल वीडियो पर आधारित है। इसमें दी गई कीमतें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं। किसी देश या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाना इसका उद्देश्य नहीं है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार