Paris Olympic : इधर नीरज चोपड़ा जीतेंगे मेडल, उधर लगेगी आपकी लॉटरी, जानें कैसे

एक कंपनी ने नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर सभी को मुफ्त शेंगेन वीजा देने का ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत यूरोप के 29 देशों में घूमने का मौका होगा।

बिजनेस डेस्क : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में अब तक भारत के खाते में 2 ब्रॉन्ड मेडल आए हैं। गोल्ड मेडल के लिए देशवासियों की सबसे बड़ी उम्मीद गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हैं। हर कोई उनसे आस लगाए बैठा है। इस बीच एक कंपनी ने नीरज चोपड़ा के नाम पर धांसू ऑफर शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपकि में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वह सभी को फ्री में शेंजेन वीजा (Schengen Visa) देगी। जिससे यूरोप के कई देश आसानी से घूम सकेंगे। जानिए क्या है ऑफर...

Latest Videos

180 दिनों तक यूरोप घूमने का मौका

शेंजेन वीजा से यूरोप के शेंजेन एरिया में किसी भी देश में 180 दिनों में 90 दिनों तक घूम सकते हैं। ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म एटलिस (Atlys) फाउंडर और CEO मोहक नाहटा (Mohak Nahta) ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा- ‘अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आते हैं तो मैं सभी को फ्री वीजा भेजूंगा।’

फ्री में वीजा का क्या मतलब है

मोहक नाहटा और उनकी कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मुफ्त वीजा से उनका क्या मतलब है। जुलाई की शुरुआत में उनकी कंपनी ने बताया ता कि उनके पास पेरिस के लिए वीजा एप्लीकेशन तेजी से आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एटलिस के प्लेटफॉर्म पर पेरिस टूर की लिस्टिंग करीब 40% तक बढ़ी है। इसी साल अप्रैल में यूरोपीय यूनियन ने भी कहा था कि यूरोप बार-बार आने वाले भारतीय 5 साल तक के लिए मल्टी एंट्री शेंजेन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यूरोप वीजा ऑफर में कहां-कहां घूमने का मौका

शेंजेन वीजा से आप यूरोप के 29 देश घूम सकते हैं। इनमें जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली, लग्जमबर्ग, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, फिनलैंड, स्वीडन, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, बुल्गारिया, एस्टोनिया, ग्रीस, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, , लातविया, लिथुआनिया, ऑस्ट्रिया, पोलैंड और पुर्तगाल शामिल हैं। अभी यहां के वीजा की फीस करीब 8 हजार रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा पेरिस में इतिहास रचने को तैयार! Watch Video

 

ओलंपिक मेडल पर 6 Cr देता है ताइवान, जानें भारत में कितनी प्राइज मनी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना