paris olympics 2024 : मनु भाकर या लक्ष्य सेन...जानें कौन कितना अमीर

Published : Aug 05, 2024, 01:01 PM IST
Lakshya Sen

सार

लक्ष्य सेन आज शाम 6 बजे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। लक्ष्य सेन की उम्र महज 22 साल हैं। लेकिन उनकी उम्र से कई ज्यादा है। आइए जानते है कि लक्ष्य सेन की नेटवर्थ कितनी है और वह कहां से कितनी कमाई करते हैं।

बिजनेस डेस्क. ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर भी बन गए है। अब लक्ष्य सेन आज शाम 6 बजे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। लक्ष्य सेन की उम्र महज 22 साल हैं। लेकिन उनकी उम्र से कई ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से तीन गुना लक्ष्य सेन की नेटवर्थ है। आइए जानते है कि लक्ष्य सेन की नेटवर्थ कितनी है और वह कहां से कितनी कमाई करते हैं। 

शटलर लक्ष्य सेन की नेटवर्थ

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की इनकम करोड़ों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत बैडमिंटन है। इसके अलावा ऐड इंडस्ट्री से भी कमाई करते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर ब्रैंड कोलेबरेशन सहित और भी कमाई करते हैं।

सोशल मीडिया पर भी है पॉपुलर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लक्ष्य के 8 लाख 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी लक्ष्य की मोटी कमाई होती है। साथ कई फिटनेस ब्रांड के विज्ञापन के लिए भी मोटी रकम वसूलते हैं।

लक्ष्य के दादा भी नेशनल प्लेयर

लक्ष्य सेन का जन्म 16 जुलाई 2001 में हुआ था। आपको बता दें कि उनके दादा सीएल सेन भी नेशनल लेवल के प्लेयर रह चुके हैं। वहीं, उनके पिता जीके सेन एक बैडमिंटन कोच थे। साथ ही उनके भाई चिराग भी बैडमिंटन खेलते हैं।

मनु भाकर ने जीते दो ब्रॉन्ज मेडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपए हैं। ये आय उनकी टूर्नामेंट्स में मिली रकम, इनाम, एंडोर्समेंट्स और स्पॉनसर्स से मिलने वाला पैसा शामिल है। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपए की रकम से पुरस्कृत किया था।

यह भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024: कांस्य के लिए भिड़ेंगे लक्ष्य सेन, एक्शन में होंगी निशा

Stock Market Crash: एक झटके में डूबे 10 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें