सार

पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन सोमवार को भारत के लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए मलेशिया के जी जिया ली से भिड़ेंगे। निशा दहिया भारत के कुश्ती अभियान की शुरुआत करेंगी।

 

खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 10वें दिन सोमवार को भारत के लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए मलेशिया के जी जिया ली से भिड़ेंगे। महिला टेबल टेनिस टीम राउंड ऑफ 16 में भाग लेगी। निशा दहिया महिलाओं की 68kg फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के कुश्ती अभियान की शुरुआत करेंगी।

लक्ष्य सेन दिला सकते हैं भारत को पदक

स्टार शटलर लक्ष्य सेन आज पुरुष एकल के तीसरे स्थान के मैच में मलेशिया के ली जी जिया से मुकाबला करेंगे। वह भारत को कांस्य के रूप में एक और पदक दिला सकते हैं। अब तक लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच पांच मैच हुए हैं। चार में लक्ष्य को जीत मिली है। लक्ष्य पुरुष बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।

भारत के कुश्ती अभियान की शुरुआत करेंगी निशा दहिया

पहलवान निशा दहिया ओलंपिक 2024 में भारत के कुश्ती अभियान की शुरुआत करेंगी। वह चैंप-डे-मार्स एरिना में महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा, राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में एक्शन में होंगी। उनका सामना यूक्रेन की टेटियाना रिज्को से होगा।

यह भी पढ़ें- हॉकी में 'गोल्डेन' उम्मीद, सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन की हार, ब्रॉन्ज की आस बरकरार

पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन के लिए भारत का कार्यक्रम

  • 12:30 PM- निशानेबाजी: स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन – अनंत जीत सिंह, महेश्वरी चौहान
  • 1:30 PM- टेबल टेनिस: महिला टीम राउंड ऑफ 16 – श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना कामथ
  • 3:25 PM- एथलेटिक्स: महिलाओं की 400 मीटर राउंड 1 – किरण पहल
  • 3:45 PM- सेलिंग: महिला डिंगी ILCA 6 रेस 9 और 10 – नेत्रा कुमानन
  • 6:00 PM- बैडमिंटन: पुरुष एकल कांस्य पदक मैच – लक्ष्य सेन
  • 6:10 PM- सेलिंग: पुरुष डिंगी ILCA 7 रेस 9 और 10 – विष्णु सरवनन
  • 6:30 PM- शूटिंग: स्कीट मिश्रित टीम कांस्य/स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफाई करने पर), अनंत जीत सिंह, माहेश्वरी चौहान
  • 6:30 PM- कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल 68kg राउंड ऑफ 16– निशा दहिया
  • 7:50 PM- कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल 68kg क्वार्टरफाइनल (क्वालिफाई करने पर)– निशा दहिया
  • 10:34 PM- एथलेटिक्स: पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (राउंड 1) – अविनाश साबले
  • 1:10 AM कुश्ती- महिला फ्रीस्टाइल 68kg सेमीफाइनल (क्वालिफाई होने पर) – निशा दहिया

यह भी पढ़ें- शरणार्थी ओलंपिक टीम की सिंडी नगाम्बा ने पहला मेडल जीत पेरिस में रचा इतिहास