सार

पेरिस ओलंपिक में 9वां दिन भारत के लिए अधिक खुशी, थोड़ा गम वाला रहा। हॉकी में भारत की शानदार जीत से एक मेडल की उम्मीद जगी है। लक्ष्य सेन के बैंडमिंटन सेमीफाइनल में हार से अब गोल्ड की उम्मीद तो खत्म हुई लेकिन ब्रॉन्ज की आस अभी बरकरार है।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 9वां दिन थोड़ी खुशी-थोड़ा गम वाला रहा। भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उधर, लक्ष्य सेन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार के बाद गोल्ड की उम्मीद खत्म हो गई। हालांकि, 5 अगस्त को लक्ष्य सेन, ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला करेंगे।

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारे

बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को रविवार को हार का सामना करना पड़ा। उनको डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 22-20, 21-14 से हराया। लक्ष्य सेन अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका अगला मुकाबला 5 अगस्त को मलेशिया के ली जी जिया से है।

शूटिंग में अनीश-विजयवीर की जोड़ी बाहर

ओलंपिक के 9वें दिन शूटिंग में भारत को निराशा मिली। अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धृ की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में हार गई।

लवलीना भी हुईं बाहर

बॉक्सिंग मुकाबला में लवलीना बोरगोहेन अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सकीं। इंडियन बॉक्सिंग दिग्गज लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की ली कियान से हुआ। ली कियान ने लवलीना को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही लवलीना इस मुकाबला से बाहर हो गईं।

हॉकी में जीत के साथ उम्मीद कायम

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के पदक जीतने की उम्मीद कायम है। रविवार को टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 4-2 से हराया। शूटआउट मुकाबला में जीत-हार का फैसला लिया गया। इसके पहले 60 मिनट का फुलटाइम गेम 1-1 से समाप्त हुआ। मैच के 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद हार-जीत का निर्णय शूटआउट से लेने का निर्णय हुआ। भारत ने लगातार 4 गोल किए जबकि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी दो गोल ही कर सके। दो गोल को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पढ़िए पूरी स्टोरी…