पेटीएम ने साफ किया है कि फिन टेक कंपनी अपना पेमेंट वॉलेट बिजनेस को किसी भी अन्य कंपनी को नहीं बेच रहा है। यह भी कहा है कि मीडिया की रिपोर्ट में आई ये बातें फैक्चुअल रुप से गलत है और आधारहीन है।
बिजनेस डेस्क। पेटीएम कंपनी इन दिनों क्राइसिस के दौर से गुजर रही है। कंपनी पर लगातार कसे जा रहे आरबीआई के शिंकजे के साथ कई सारी चर्चा भी मार्केट में कंपनी के बारे में फैलती जा रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फिनटेक कंपनी अपने पेमेंट वॉलेट बिजनेस को मुकेश अंबानी और एचडीएफसी बैंक को बेचने के लिए मीटिंग कर रही है। हालांकि पेटीएम ने इस खबर को गलत और आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।
फिनटेक कंपनी ने खारिज की मीडिया रिपोर्ट
फिनटेक कंपनी ने पेमेंट वॉलेट बिजनेस को बेचने की मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलबाजी और बिना जानकारी के फैलाई गई बातें करार दिया है। यह भी साफ किया है कि कंपनी अपने पेमेंट वॉलेट बिजनेस को लेकर फिलहाल किसी से कोई भी बात नहीं कर रही है।
पढ़ें Paytm:पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लटकी तलवार! मनी लॉन्ड्रिंग का शक, प्रवर्तन निदेशालय कर सकता है जांच
मुकेश अंबानी की जियो और एचडीएफसी से चर्चा की अफवाह
पेटीएम कंपनी फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में उसे लेकर तेजी से चर्चा का बाजार भी गर्म है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि फिनटेक कंपनी अपने पेमेंट वॉलेट बिजनेस को सेलआउट करने की सोच रही है। ऐसे में वह इसे बेचने को लेकर मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइ नेंशियल और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड से भी डिस्कशन कर रही है। हालांकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटिड ने इसे अफवाह बताते हुए साफ तौर पर खारिज कर दिया है।
जियो के शेयर बढ़े और पेटीएम की मूल कंपनी वन97 के गिरे
हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के शेयर में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले अंतिम सत्र में जियो के शेयर 289.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के शेयर गिरावट के साथ 438 रुपये पर पहुंच गया। वहीं पेटीएम कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये भी कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी के जांच करनेे की बात भी अफवाह है।