DA Hike: जानें किस राज्य ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, किया DA बढ़ाने का ऐलान

केरल सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने का ऐलान किया है। इसकी एक किस्त अप्रैल, 2024 में दी जाएगी। 

DA Hike in Kerala: केरल सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के बजट में केरल सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया है। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने 5 फरवरी को राज्य का बजट पेश करते हुए डीए बढ़ने का ऐलान किया। इसके मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बढ़े हुए DA की एक किस्त अप्रैल, 2024 में दी जाएगी।

गारंटीड पेंशन स्कीम लॉन्च होगी

Latest Videos

फाइनेंशियल ईयार 2024-25 के लिए केरल सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बालगोपाल ने कहा- कर्मचारी और तमाम पेंशनर्स लंबे समय से महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने डीए देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए एक गारंटीड पेंशन स्कीम (Guaranteed Pension Scheme) भी लाई जाएगी। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे पेंशन सिस्टम का रिव्यू भी किया जाएगा।

इन राज्यों में दिसंबर, 2023 में बढ़ गया महंगाई भत्ता

बता दें कि देश के कई राज्यों में मंहगाई भत्ता पिछले साल यानी दिसंबर,2023 में ही बढ़ गया है। इनमें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मेघालय सरकार ने DA बढ़ाने का ऐलान किया था। पंजाब ने सबसे पहले 18 दिसंबर, उसके बाद मेघालय ने 20 दिसंबर और पश्चिम बंगाल ने 21 दिसंबर को राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA बढ़ाने का ऐलान किया था। हाल ही में केरल सरकार के डीए बढ़ाने के फैसले के बाद अब कुछ और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को डीए का तोहफा दे सकती हैं।

क्या होता है महंगाई भत्ता (DA)

देश में बढ़ती महंगाई में सरकारी कर्मचारियों की लाइफस्टाइल को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिया जाने वाला अलाउंस महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) कहलाता है। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को दिया जाता है। इसका कैल्कुलेशन मौजूदा महंगाई दर के मुताबिक, हर 6 महीने पर किया जाता है। हालांकि, महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हो सकता है।

ये भी देखें : 

सबसे कम उम्र में किसे मिला ‘भारत रत्न’, जानें सबसे अधिक उम्र में पाने वाला कौन?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh