
RBI gave relief to Paytm: पिछले कुछ दिनों से संकट में फंसी Paytm के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की UPI सेवा को जारी रखने के लिए NPCI से कुछ जरूरी कदम उठाने को कहा है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने NPCI को निर्देश दिया है कि पेटीएम ऐप के UPI ऑपरेशन को कंटीन्यू रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर दिया जाए। बता दें कि रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लेते हुए 15 मार्च, 2024 के बाद किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगाई है।
RBI ने NPCI को थर्ड पार्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के लिए कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने NPCI से 4-5 पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों की पहचान करने को कहा है, जो हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन को आसानी से हैंडल कर सकें। इसके अलावा RBI ने NPCI से पेटीएम के थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप बनने की अपील का रिव्यू करने के लिए भी कहा है। रिजर्व बैंक ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के कहने पर ये निर्देश दिए हैं।
@paytm हैंडल वाले ग्राहक नए बैंकों में होंगे माइग्रेट
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने NPCI को ये भी कहा है कि वो @paytm हैंडल वाले ग्राहकों को नए बैंकों में माइग्रेट करे। जब तक ये पूरी प्रॉसेस खत्म नहीं होती, तब तक Paytm पर नए ग्राहक जोड़ने पर बैन जारी रहेगा। RBI का कहना है कि अगर Paytm को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का स्टेटस मिलता है तो @paytm हैंडल ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के माइग्रेट किया जाना चाहिए।
NPCI की मदद से 15 मार्च के बाद भी चल सकती है Paytm की सर्विस
RBI द्वारा Paytm की मदद के लिए NPCI को दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद 15 मार्च के बाद भी पेटीएम की सेवाएं चालू रह सकती हैं। इस फैसले के बाद अब सोमवार को पेटीएम के शेयर में अच्छी-खासी तेजी दिख सकती है। बता दें कि शुक्रवार 23 फरवरी को कंपनी का शेयर 5% की तेजी के साथ 407.75 रुपए पर बंद हुआ।
ये भी देखें :
Explainer: Paytm पर संकट! जानें अब पेटीएम से जुड़ी कौन-सी सेवाएं मिलेंगी और कौन-सी नहीं
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News