
पेटीएम पेमेंट्स बैंक। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पाबंदी का ऐलान कर दिया है। RBI के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए ये कदम उठाना पड़ा है। इसको लेकर RBI ने सख्त निर्देश दिया है कि आने वाले 29 फरवरी से पेटीएम की कई सेवाएं बंद हो जाएंगी। इसके अलावा शनिवार (3 फरवरी) को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने रॉयटर्स को बताया कि अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर फंड की हेराफेरी का कोई नया आरोप पाया गया तो भारत की वित्तीय अपराध से लड़ने वाली प्रवर्तन निदेशालय एजेंसी (ED) पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को वन 97 कम्युनिकेशंस की भुगतान बैंक यूनिट पेटीएम को मार्च से अपने खातों या लोकप्रिय वॉलेट में नई जमा स्वीकार करना बंद करने का आदेश दिया। इसी पर आज यानी शनिवार को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर आरबीआई द्वारा पेटीएम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई नया आरोप लगाया गया है, तो उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जाएगी।"इससे पहले शनिवार को ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने बताया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले महीने की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का लाइसेंस खत्म करने पर विचार कर रहा है।
पेटीएम RBI के निशाने पर
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प समर्थित पेटीएम पिछले कुछ समय से RBI के निशाने पर है, इसके लोकप्रिय भुगतान ऐप और इसकी कम-ज्ञात बैंकिंग शाखा के बीच संदिग्ध लेनदेन के बारे में पिछले दो वर्षों में कई चेतावनियां दी गई हैं। इस सप्ताह RBI ने भुगतान बैंक के अधिकांश व्यवसाय को अचानक निलंबित करके वित्त और तकनीकी उद्योगों को चौंका दिया, लेकिन लाइसेंस रद्द करना अधिक गंभीर कदम के रूप में देखा जाएगा।
इससे पहले सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ने कहा कि RBI पहले जमाकर्ताओं की सुरक्षा करना चाहता है और 29 फरवरी की समय सीमा के बाद कार्रवाई कर सकता है, जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहकों को अपने बचत खातों या लोकप्रिय डिजिटल भुगतान वॉलेट को भरने से रोकना होगा।
ये भी पढ़ें: Explainer: Paytm पर संकट! जानें अब पेटीएम से जुड़ी कौन-सी सेवाएं मिलेंगी और कौन-सी नहीं
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News