नौकरी जाने का डर या कोई और कारण? जानें Paytm पेमेंट बैंक के कर्मचारी ने क्यों दी जान

पेटीएम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सिकंजा कसा फिर बोर्ड के मेंबर्स धिरे-धिरे कंपनी छोड़ने लगे। अब इंदौर में कंपनी के फिल्ड में मैनेजर ने नौकरी जाने की आशंका के तनााव में 25 फरवरी को आत्महत्या की।

बिजनेस डेस्क. इंदौर में Paytm कंपनी के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। यह घटना 25 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि पेटीएम के बंद होने की चर्चा के बीच वह तनाव में थे। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस इंस्पेक्टर तारेश कुमार सोनी ने बताया कि कुछ दिनों से गौरव तनाव में थे कि कंपनी बंद  सकती है और उनकी नौकरी जा सकती है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Latest Videos

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 जनवरी को पेटीएम की अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की थी। आरबीआई ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक कस्टमर्स से किसी प्रकार का क्रेडिट या पैसे जमा नहीं कर सकेगा। बता दे कि ये डेडलाइन 29 फरवरी थी। लेकिन ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए आरबीआई ने 15 मार्च तक व्यापारियों और कस्टमर्स को अपने खातों को वैकल्पिक बैंकों में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया हैं।

पेटीएम पेमेंट बैंक के अधिकारी छोड़ रहे कंपनी

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले बोर्ड के दो सदस्यों ने भी कंपनी छोड़ दी है। दिसंबर में शिंजनी कुमार ने इस्तीफा दिया था वहीं एसबीआई की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें…

Paytm Crisis: 15 मार्च की डेडलाइन से पहले ही पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

Paytm को बड़ी राहत, RBI के इस फैसले से बिना किसी दिक्कत के चलता रहेगा UPI ऑपरेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?