Gulf Ticket Lucky Draws : तमिलनाडु के श्रीधर शिवकुमार की लगी लॉटरी, मिला 22.5 लाख का इनाम

Published : Feb 27, 2024, 11:15 AM IST
gulf ticket winners list

सार

सभी विजेताओं के नाम का ऐलान करने के साथ गल्फ टिकट चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Zoran Popovik ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा 'इतनी बड़ी संख्या में विनर्स को देखकर पता चलता है कि हमारे कॉन्टैस्ट को किस तरह का रिस्पॉन्स मिला है।

बिजनेस डेस्क : UAE गल्फ टिकट का बेहद दिलचस्प लकी ड्रॉ के विनर्स के नाम सामने आ गए हैं। 'फॉर्च्यून 5' और 'सुपर 6' लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करने वाले 667 से ज्यादा लोगों ने यह लॉटरी अपने नाम कर ली है। जिन्हें AED 258, 440 प्राइज पूल में सेलेक्ट किया गया है। बता दें कि भारत में पहली बार कंपनी ने इस तरह के जैकपॉट का आयोजन किया, जो बेहद रोमांचक रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। लकी ड्रॉ जीतने वालों के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है। हर कोई बस यही कह रहा है कि 'मुझे यकीन नहीं कि इस कॉन्टैस्ट का विनर मैं हूं।'

तमिलनाडु के श्रीधर शिवकुमार की लगी लॉटरी

गल्फ टिकट के लकी ड्रॉ में तमिलनाडु के श्रीधर शिवकुमार की लॉटरी लग गई है। उन्होंने सभी विजेताओं में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए। उन्हें इनाम के तौर पर करीब 22.5 लाख रुपए मिले हैं। उन्होंने 'Fortune 5' गेम में 4 नंबर हासिल किए हैं। उनका अचीवमेंट बेहद खास रहा है। उन्होंने अपनी जीत पर गल्फ टिकट का आभार जताया है।

पॉजिटिव बदलाव लाना हमारा मकसद- गल्फ टिकट

सभी विजेताओं के नाम का ऐलान करने के साथ गल्फ चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Zoran Popovik ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 'हम ड्रॉ के अपने पहले सेट की अविश्वसनीय सफलता देखकर काफी खुश हैं। इतनी बड़ी संख्या में विनर्स को देखकर पता चलता है कि हमारे कॉन्टैस्ट को किस तरह का रिस्पॉन्स मिला है। हमारा मिशन सिर्फ लोगों की लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लाना है। हम ट्रांसपरेंट और सेफ प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

हर किसी को बड़े सपने देखना चाहिए

Zoran Popovik ने कहा कि 'हर किसी को अपनी लाइफ में बड़े सपने देखने चाहिए। जीत के रोमांच का लुत्फ उठाना चाहिए। ऐसे लोग जिनका नाम इस लकी ड्रॉ के विनर्स की लिस्ट में नहीं है, उन्हें और भी बड़ी प्राइज मनी और ज्यादा चांस मिलने वाला है, क्योंकि गल्फ टिकट आगे भी इसी तरह के जैकपॉट लाता रहेगा। हम सपनों को साकार करने के लिए तैयार हैं। गल्फ टिकट के अपकमिंग लकी ड्रॉ की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.gulfticket.com पर विजिट करते रहें।'

क्या था गल्फ टिकट का लकी ड्रॉ

बता दें कि गल्फ टिकट ने भारत में एक साथ दो लकी ड्रॉ लॉन्च किए थे। जिसमें 'फॉर्च्यून 5' 23 फरवरी, 2024 और 'सुपर 6' की शुरुआत 24 फरवरी, 2024 को की गई थी। रात 9.30 बजे से शुरू हुए इन दोनों ही लकी ड्रॉ में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टिसिपेट्स किए थे।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp पर स्क्रीनशॉट लेना होगा अब टेढ़ी-खीर, लेनी पड़ेगी परमिशन, जानें क्या है नया फीचर

 

इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर PhonePe पर यूज कर सकते हैं दूसरा बैंक अकाउंट

 

 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी