सार

फोन पे में एक से ज्यादा लॉग इन करने की प्रक्रिया आसान है। आप नीचे दी गई सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके दूसरे बैंक अकाउंट्स को भी लॉग इन कर सकते हैं। जानें पूरी प्रोसेस।

टेक डेस्क. फोन पे एक UPI आधारित मनी ट्रांसफर एप है। इस ऐप पर बिना किसी बैंक डिटेल्स भरे पैसों का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसमें मोबाइल नंबर या क्यू आर कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर होते हैं। बीते कुछ सालों में यूपीआई के यूजर्स काफी बढ़ें हैं। इसके इस्तेमाल से कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा भी मिला है। लेकिन कई बार यूजर्स को बैंक सर्वर इश्यू के कारण ट्रांजेक्शन की समस्या आती है। ऐसे में आपके दूसरा कोई बैंक अकाउंट है तो आप इस तरह की समस्या से बच सकते है।

फोन पे में एक से ज्यादा खाते कर सकते है, लॉग इन

फोन पे में एक से ज्यादा लॉग इन करना हो तो आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है। साथ ही, आपका बैंक खाते से मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड होना चाहिए। कई लोग अपने फोन पे पर एक ही अकाउंट लॉग इन करते है। यूजर्स और भी बैंक खातों को फोन पे पर लॉग इन करना चाहते हैं लेकिन प्रोसेस पता नहीं होती। आइए जानते है किस तरह से फोन पे में लॉग इन करते हैं।

दूसरे खाते को इन स्टेप्स को फॉलो कर लॉग इन करें

  • अपने मोबाइल में फोन पे खोलें।
  • ऐप में दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद एड न्यू बैंक पर क्लिक करें।
  • फिर जिस बैंक में आपका खाता है, वहां क्लिक करें।
  • इसके बाद सेट यूपीआई पिन पर क्लिक करें।
  • अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद ओटीपी भरते ही आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा।

इस आसान स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके फोन पर दूसरे बैंक का यूपीआई शुरू हो जाएगा। यूजर्स इन प्रोसेस को फॉलो करके एक फोन पे ऐप पर कई सारे बैंक अकाउंट को लॉग इन कर सकते है।

यह भी पढ़ें…

सबसे बड़े टेक इवेंट से पहले Xiaomi का धमाका, धांसू स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च

गूगल इमेज सर्च और गूगल डिस्कवर में नहीं दिखेंगी वेब स्टोरीज, किया गया ये बदलाव