हर एक पर 5 शेयर बिल्कुल Free, अगर पास है 18 रु वाला स्टॉक तो खुश हो जाइए

Published : Jan 06, 2025, 07:20 PM IST
Share Market

सार

एक स्मॉलकैप कंपनी ने हर एक शेयर पर पांच शेयर देने का ऐलान किया है। पिछले कुछ समय से इसके शेयर में तेजी बनी हुई है। हालांकि, सोमवार को बाजार में गिरावट के चलते शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच एक स्मॉलकैप कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि सोमवार, 6 जनवरी को बोर्ड की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया है। यह कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd) है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 5:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दी है। शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर पांच शेयर मुफ्त दिया जाएगा। हालांकि, अभी भी मेंबर्स से मंजूरी लेना बाकी है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट और शेयर का अब तक का परफॉर्मेंस...

बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट क्या है 

गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने बताया कि बोनस शेयर (Gujarat Toolroom Ltd Bonus Share) का फायदा उन शेयर होल्डर्स को होगा, जिनका नाम 3 जनवरी, 2025 तक कंपनी में दर्ज होगा। इसके बाद अगर किसी निवेशक ने शेयर खरीदा है या आगे खरीदता है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा। 31 दिसंबर, 2024 तक कैश या उपलब्ध फ्री रिजर्व में मिले सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट से ही कंपनी बोनस जारी करेगी। 6 मार्च, 2025 तक या उससे पहले तक शेयर होल्डर्स के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

गुजरात टूलरूम लिमिटेड शेयर की कीमत 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गुजरात टूलरूम के शेयर शुक्रवार को बंद से 5% गिरावट के साथ 18.04 रुपए (Gujarat Toolroom Ltd Share Price) पर बंद हुए। शुक्रवार को शेयर में इतनी ही तेजी आई थी। पिछले तीन महीने से इस शेयर में तेजी बनी हुई है। पिछले हफ्ते तो शेयर ने 28% का वीकली गेन तक दर्ज किया था। इस कंपनी का मार्केट कैप 418.65 करोड़ रुपए है।

बल्ले-बल्ले ! शेयर बाजार क्रैश लेकिन इस PSU STOCK ने करा दी ऐश 

गुजरात टूलरूम लिमिटेड शेयर का रिटर्न 

पेनी स्टॉक गुजरात टूलरूम लिमिटेड के परफॉर्मेंस (Gujarat Toolroom Ltd Share Return) की बात करें तो एक महीने के दौरान इसमें करीब 30% तक का उछाल आया है। तीन महीने के दौरान शेयर ने 55% से भी ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। हालांकि, एक साल के पीरियड में 65% से ज्यादा का नुकसान भी हुआ है। अब कंपनी के बोनस शेयर के ऐलान के बाद इसमें तेजी आ सकती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

लिस्टिंग पर दिया 11% का झटका, अगले 3 साल में शेयर ने दे डाला 600% रिटर्न 

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें