चार साल में 15 गुना हुआ पैसा, ₹4 के सरकारी शेयर ने सेट कर दी लाइफ

चार साल पहले सिर्फ़ 4 रुपए वाला एक PSU स्टॉक अब तक 1,500% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 15 गुना कर दिया है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सबसे सेफ माना जाता है। अच्छे शेयर में पैसा लगाकर धैर्य दिखाने वाले निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है। हालांकि, कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत चार साल पहले ही सिर्फ 4-5 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15 गुना से भी ज्यादा हो गई है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने अपने निवेशकों को कुछ ही सालों में मालामाल बना दिया है। इस एक PSU स्टॉक है, जिसने 4 साल में लगभग 1500% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में डिटेल्स...

4 रुपए के शेयर ने 4 साल में बनाया मालामाल

इस कंपनी का नाम इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (IFCI Ltd) है। इसके एक-एक शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर का भाव मार्च 2020 में सिर्फ 4 रुपए ही था, जो 11 नवंबर 2024 को बाजार बंद होने के बाद 3.18% की तेजी के साथ 63.55 रुपए पर है। मतलब चार साल के अंदर इस शेयर ने करीब 1,500 परसेंट का रिटर्न दिया है। इसी साल मार्च में इस शेयर की कीमत 39 रुपए के स्तर पर थी। तब पोजिशनल निवेशकों को 875% का फायदा मिला था। मतलब अगर किसी निवेशक ने इसमें साल 2020 में निवेश किया होता तो आज उनका पैसा 15 गुना हो गया होता।

Latest Videos

IFCI Ltd के शेयर का रिटर्न

शेयर बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 278% की तेजी दिखाई है। इस शेयर का 52 वीक हाई 91.40 रुपए प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो प्रति शेयर का भाव 22.60 रुपए है। इस साल की बात करें तो अभी तक शेयर में रफ्तार बनी हुई है। एक हफ्ते में 4.48% की तेजी आई है। पिछले एक महीने में शेयर में 2.75% की गिरावट रही है। तीन महीने में शेयर का भाव 17.97% तक गिरा है। 6 महीने में इस शेयर ने 17.54% का मुनाफा कराया है। एक साल में 164.33% की तेजी इसमें आई है। मार्च के महीने को छोड़ दिया जाए तो फरवरी में 19.26% का रिटर्न मिला था। जनवरी में शेयरों में 5.3% की तेजी आई थी। मार्च में शेयर 12.6% तक टूटे थे।

IFCI Ltd Share Price Target

दिवाली के खास मौके पर आनंदराठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने मिडकैप कैटेगरी में लॉन्ग टर्म के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसेंजी के तौर पर काम करने वाली सरकारी NBFC आईएफसीआई को चुना। इस शेयर का पहला टारगेट 80 रुपए और दूसरा 88 रुपए दिया है। इस पर 44 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। इस हिसाब से इस शेयर से अभी 55% का रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि 25 जुलाई को इस शेयर ने 91 रुपए का इस साल का हाई बनाया था।

IFCI Ltd क्या काम करती है

आईएफसीआई लिमिटेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करती है। पॉवर सेक्टर, रेन्यूवेबल एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशन्स, रोड्स, ऑयल एंड गैस, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स जैसे कारोबार में कंपनी अपनी सर्विसेज देती है। स्टॉक ब्रोकिंग से जुड़ी जानकारियां भी कस्टमर्स को देती है। आईएफसीआई लिमिटेड का मार्केट कैप (IFCI Ltd Markrt Cap) 16,097.11 करोड़ रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ एक जुगाड़...गांव की लड़की ने शेयर बाजार से कमाए 2 करोड़

 

सैलरी से खरीदे शेयर से कमाए 67 करोड़, कैसे बदली 10वीं पास शख्स की किस्मत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December