धमाल मचा रहा ₹35 का शेयर, तीन साल में ही दे चुका है 2100% रिटर्न

सोलर पावर कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। तीन साल में इस शेयर ने 2100% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 18 नवंबर 2024 को एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट है। सेंसेक्स और निफ्टी धराशाई हो गए हैं। बाजार में मची अफरा-तफरी के बीच कई शेयर लुढ़क गए हैं लेकिन एक सोलर पावर कंपनी के स्टॉक भाग रहे हैं। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसके बाद से ही शेयर में जबरदस्त उछाल है। ये शेयर तीन साल में 2100% तक का रिटर्न दे चुका है। इसमें पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं। ये शेयर केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Share) का है। आइए जानते हैं इसमें तेजी का कारण और अब तक का रिटर्न...

KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी क्यों

सोमवार को दोपहर 1 बजे तक केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.86% की तेजी के साथ 780 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। ये तेजी कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी के बाद से ही है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मतलब शेयरहोल्डर्स को हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।

Latest Videos

KPI Green Energy Bonus Share

केपीआई ग्रीन एनर्जी जल्द ही बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी। कंपनी की तरफ से दो साल में तीसरी बार शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया गया है। इससे पहले फरवरी 2024 में भी निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर कंपनी ने दिया था। जनवरी 2023 में भी कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट चुकी है। जुलाई 2024 में भी इस सोलर सेक्टर की कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया था। तब 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था।

KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर का रिटर्न

केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान कंपनी में निवेश करने वालों को 2100% का रिटर्न मिला है। 18 नवंबर 2021 को इस सोलर पावर कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 35 रुपए थी, जो 18 नवंबर 2024 को 780 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में ही इसके शेयर 90% तक का रिटर्न दे चुके हैं।

KPI Green Energy Bonus Share High Level

केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत एक साल पहले 20 नवंबर 2023 को 405.30 रुपए थी। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 1,116 रुपए है। जबकि इन शेयरों का 52 वीक लो 345.90 रुपए है। इसका मतलब साल 2021 में कुछ लाख लगाकर ही निवेशक करोड़पति बन सकते थे।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़

 

₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December