सोलर पावर कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। तीन साल में इस शेयर ने 2100% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं।
बिजनेस डेस्क : सोमवार, 18 नवंबर 2024 को एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट है। सेंसेक्स और निफ्टी धराशाई हो गए हैं। बाजार में मची अफरा-तफरी के बीच कई शेयर लुढ़क गए हैं लेकिन एक सोलर पावर कंपनी के स्टॉक भाग रहे हैं। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसके बाद से ही शेयर में जबरदस्त उछाल है। ये शेयर तीन साल में 2100% तक का रिटर्न दे चुका है। इसमें पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं। ये शेयर केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Share) का है। आइए जानते हैं इसमें तेजी का कारण और अब तक का रिटर्न...
सोमवार को दोपहर 1 बजे तक केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.86% की तेजी के साथ 780 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। ये तेजी कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी के बाद से ही है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मतलब शेयरहोल्डर्स को हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।
केपीआई ग्रीन एनर्जी जल्द ही बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी। कंपनी की तरफ से दो साल में तीसरी बार शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया गया है। इससे पहले फरवरी 2024 में भी निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर कंपनी ने दिया था। जनवरी 2023 में भी कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट चुकी है। जुलाई 2024 में भी इस सोलर सेक्टर की कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया था। तब 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था।
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान कंपनी में निवेश करने वालों को 2100% का रिटर्न मिला है। 18 नवंबर 2021 को इस सोलर पावर कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 35 रुपए थी, जो 18 नवंबर 2024 को 780 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में ही इसके शेयर 90% तक का रिटर्न दे चुके हैं।
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत एक साल पहले 20 नवंबर 2023 को 405.30 रुपए थी। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 1,116 रुपए है। जबकि इन शेयरों का 52 वीक लो 345.90 रुपए है। इसका मतलब साल 2021 में कुछ लाख लगाकर ही निवेशक करोड़पति बन सकते थे।
इसे भी पढ़ें
1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़
₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!