
Penny Stock : हर पेनी स्टॉक मल्टीबैगर नहीं बनता है। कई बार जोर का झटका भी मिल सकता है। 2.5 रुपए के शेयर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस पर भरोसा करने वालों को तगड़ा नुकसान हुआ है। निवेशक दो साल में बर्बाद हो गए हैं। इसमें लगा पैसा दो साल में करीब 87 प्रतिशत कम हो गया है। यह शेयर SecUR Credentials Ltd का है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया था लेकिन बाद में इसमें ऐसी गिरावट आई कि निवेशक उबर नहीं पाए। आइए जानते हैं इस शेयर की बर्बादी की कहानी...
SecUR Credentials Ltd के शेयर की कीमत आज से दो साल पहले 6 जनवरी 2023 को 31.65 रुपए थी लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आनी शुरू हुआ और 18 फरवरी को शेयर की कीमत 2.34 रुपए पर आ गई है। मंगलवार को ही यह शेयर 5.26% तक लुढ़का है। अब तक शेयर में 90% तक की गिरावट आ चुकी है।
शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock
कंपनी भारत में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन और रिस्क मिटिगेशन सेक्टर में काम करती है। अगर किसी कंपनी को नई हायरिंग करनी है तो SecUR उनकी पिछली नौकरी, एजुकेशन, आपराधिक रिकॉर्ड, एड्रेस और रिफरेंस की चांज करती है। बिजनेस के लिए वेंडर या पार्टनर के बारें में भी कंपनी पता लगाती है।
सिक्योर क्रेडेंशियल लिमिटेड के शेयर की बात करें तो स्क्रीनर डॉट इन के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 10.1 करोड़ रुपए है। इसके स्टॉक का PE 2.11 और ROE 21.2% है। इसकी बुक वैल्यू 12 रुपए है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए है। सिक्योर क्रेडेंशियल लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 23.7 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 2.34 रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
टांय-टांय फिस्स हुआ सुपर रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर सोलर स्टॉक, लग गई नजर?
बड़ा करामाती निकला ₹3 वाला स्टॉक, पांच साल में ही छापे लाखों-करोड़ों!