इसे कहते हैं छप्पड़फाड़ रिटर्न! ₹2.50 का शेयर, 5 साल में 1900% उछला

Published : Dec 18, 2024, 04:12 PM IST
Money Making Tips

सार

Teamo Productions HQ Ltd के शेयर में बुधवार को 5% का उछाल आया, जिससे यह ₹2.56 पर पहुंच गया। पिछले पांच सालों में इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को 1900% का रिटर्न दिया है। कंपनी कर्ज मुक्त है।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर मार्केट ने निराश किया। सेंसेक्स 502 अंक और निफ्टी 137 अंक नीचे आकर बंद हुआ। इस दौरान बाजार पैनिक सेलिंग के चलते कई स्टॉक्स लाल निशान पर आ गए, जबकि कई पेनी स्टॉक निवेशकों की रडार पर रहे। इनमें एक शेयर फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Teamo Productions HQ Ltd का भी शामिल है। 18 दिसंबर को इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। जिसकी वजह से अपने हाई लेवल पर पहुंच गया। इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने पिछले पांच सालों में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है।

2.50 रुपए के शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न 

Teamo Productions HQ Ltd का शेयर आज 5% की बढ़त के बाद 2.56 रुपए पर पहुंचा। बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही BSE पर 43 लाख से ज्यादा शेयरों का वॉल्यूम आया, जिसकी वजह से शेयर 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 1.01 रुपए है। पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 1,900% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

कर्ज फ्री है कंपनी 

टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड एक कर्ज मुक्त कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 240 करोड़ रुपए है। इस कंपनी का पहले जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड नाम था। कंपनी मौजूदा बिजनेस के अलावा फिल्म निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और इससे जुड़े काम करने के लिए इसका विस्तार किया है। कंपनी कई फिल्म और मीडिया प्रोजेक्ट में शामिल है, जिसमें फीचर फिल्में, कंटेंट प्रोडक्शन, एनीमेशन, सीजीआई, ओटीटी प्लेटफॉर्म, टेलीविजन, एडवर्टिजमेंट, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक और अन्य सर्विसेज शामिल हैं।

टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड का रिजल्ट

कंपनी के तिमाही नतीजों के अनुसार , Q2FY25 में Q2FY24 तुलना में नेट सेल 21% बढ़कर 145.55 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 435% बढ़कर 1.50 करोड़ रुपए हो गया है। H1FY25 में H1FY24 की तुलना नेट सेल 22% बढ़कर 259.61 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी का नेट प्रॉफिट 143% बढ़कर 2.97 करोड़ पहुंच गया है। वित्त वर्ष 24 में 457.96 करोड़ रुपए का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 23 में 830.38 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 23 में 2.88 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 24 में शुद्ध लाभ 69.4% बढ़कर 4.88 करोड़ पर पहुंच गया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

35 गुना रिटर्न दे चुका 28 पैसे वाला शेयर, 5 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति 

 

₹5 के शेयर का कमाल, पांच साल में बनाया मालामाल, अब फिर आई गजब की तेजी

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर