सिर्फ 9 रुपए में आ रहा था करोड़पति बनाने वाला शेयर, मिस तो नहीं कर दिया

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी एक पर एक शेयर मुफ्त बांट रही है। शानदार तिमाही नतीजे के बाद शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिला। पांच साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ट्रांसफर बनाने वाली एक कंपनी ने निवेशकों को गुड न्यूज दी है। जिसके बाद शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसका नाम ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया लिमिटेड (Transformers and Rectifiers (India) Ltd) है। बुधवार, 8 जनवरी 2024 को कंपनी ने बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 12 साल पहले 2013 में बोनस शेयर दिया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। बता दें कि चार साल पहले इस कंपनी के शेयर में एक लाख रुपए निवेश करने वाले भी आज करोड़पति बन गए हैं।

बोनस शेयर का ऐलान 

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड (TARIL) के बोर्ड ने अपने शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री यानी 1:1 में बोनस शेयर की मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी इसकी रिकॉर्ड डेट कंपनी ने नहीं बताई है। बोर्स ने QIP से 750 करोड़ रुपए जुटाने की भी मंजूरी दे दी है। इससे साल 2013 में कंपनी ने हर 9 शेयर पर एक शेयर फ्री दिया था।

Latest Videos

शानदार हैं तिमाही नतीजे 

ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Transformers and Rectifiers Q3 Results) में 250.6% बढ़कर 55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है,जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 51.6% बढ़कर 559 करोड़ हो गया है। सालाना आधार पर EBITDA 122.9% चढ़कर 85 रुपए हो गया है। दिसंबर 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 3,686 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया शेयर की कीमत 

बुधवार को दमदार तिमाही नतीजे और बोनस शेयर के बाद कंपनी के शेयर (Transformers and Rectifiers Share Price) में उछाल देखने को मिला और शेयर 1,240 रुपए पर बंद हुए। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,300.45 रुपए और लो लेवल 248.30 रुपए है। BSE डेटा के अनुसार, करीब पांच साल पहले 5 अक्टूबर 2020 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 9.31 रुपए थी, जो 5 अक्टूबर 2024 को 671 रुपए और अब 1200 के पार पहुंच गई है।

ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया शेयर का रिटर्न

 इस शेयर ने पांच साल में कमाल का रिटर्न दिया है। 2 हफ्ते में शेयर में 17% तक की तेजी आ चुकी है। एक महीने के दौरान 20%, तीन महीने में 85% और 6 महीने में शेयर 60% तक बढ़ चुका है। एक साल में 354%, दो साल में 2077%, तीन साल में शेयर 3444% और पांच साल में शेयर 16,555% का धमाकेदार रिटर्न दे चुका है। इस हिसाब से अगर किसी ने चार-पांच साल पहले इसमें सिर्फ एक लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए होते तो आज उसके पास करोड़ों रुपए हो गए होते।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

डरना जरूरी है! तुरंत बेचकर निकलें ये एनर्जी स्टॉक, वरना पछताएंगे

 

हर 1 शेयर पर 88 रुपए का प्रॉफिट! आज चूके तो जिंदगी भर पछताएंगे 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !