सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के ज़रिए छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी कैसे बनाएं? जानिए SIP के फ़ायदे और कैसे 5000 की मासिक SIP आपको बना सकती है करोड़पति।
बिजनेस डेस्क। मौजूदा दौर में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप, निवेश का सबसे पॉपुलर जरिया बन गया है। हर कोई SIP के माध्यम से इन्वेस्ट कर कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा लेना चाहता है। यही वजह है कि निवेश का ये इंस्ट्रूमेंट लोगों के बीच तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। सिप के जरिये आप थोड़ा-थोड़ा निवेश कर कुछ सालों में ही बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। जानते हैं इसके फायदे।
SIP एक तरह का वो निवेश है, जिसे आप अपनी बचत से एक निश्चित मात्रा में हर महीने करते हैं। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की शुरुआत 500 रुपए से होती है। इसके बाद आप 1000, 2000, 5000, 10,000 या उससे भी ज्यादा की रकम हर महीने इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपके इस पैसे को मैनेज करने के लिए एक फंड मैनेजर होता है। वो इस निवेश को शेयर मार्केट के हिसाब से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में लगाता है, जिससे लंबी अवधि में आपका पैसा कई गुना बढ़ जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?
अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपए किसी अच्छे प्लान के जरिये SIP में निवेश करता है तो 22 साल में वो करोड़पति बन सकता है। दरअसल, अगर आप हर महीने 5 हजार रुपए लगाते हैं तो 22 साल में आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 13,20,000 रुपए होगी। अब इस पर सालाना एवरेज 15% का भी रिटर्न मान लिया जाए तो 22 साल बाद आपकी कुल रकम 1.03 करोड़ रुपए होगी।
वहीं, अगर आप सिर्फ 2000 रुपए महीना का SIP करते हैं तो भी आपके पास 22 साल में एक बड़ी रकम इकट्ठा हो जाएगी। लगातार 22 तक की इस सिप से आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 5,28,000 रुपए होगी। इस पर सालाना औसतन 15 प्रतिशत के हिसाब से भी रिटर्न मान लिया जाए तो मैच्योरिटी पर आपको 41.50 लाख रुपए मिलेंगे। बता दें कि SIP निवेश में कम्पाउंड इंटरेस्ट के साथ ही शेयर बाजार की पावर काम करती है।
ये भी देखें :
कभी लगाता था गली-गली ठेला, फिर शुरू की केले की खेती..आज कमाता है साल के 60 करोड़
कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब