Penny Stock: ₹10 से सस्ते स्टॉक में जबरदस्त तेजी, दो साल में 120% रिटर्न

Published : Aug 14, 2025, 05:15 PM IST
Multibagger Stock

सार

Share Market: 10 रुपए से सस्ते एक पेनी स्टॉक में बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल दिखा। Q1 FY26 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। दो साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा किया है।

Penny Stock in News : गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार में हल्की तेजी के बीच सर्वेश्वर फूड्स (Sarveshwar Foods) के शेयरों ने ट्रेडिंग में खूब धमाल मचाया। 10 रुपए से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसकी वजह से निवेशकों की नजर इस पर टिक गई। इस शेयर में अचानक आई तेजी की खूब चर्चा रही। आइए जानते हैं इस छोटे शेयर में उछाल का कारण और शेयर बाजार का हाल...

शेयर बाजार का हाल कैसा रहा?

सेंसेक्स 58 अंक बढ़कर 80,598 के स्तर और निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 24,631 पर बंद हुआ। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी (Share Market Holiday) से पहले और यूएस-रूस की बैठक के मद्देनजर निवेशक अलर्ट लेकिन उत्साह में नजर आए। इस माहौल में छोटे कैप और पेन स्टॉक्स में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सर्वेश्वर फूड्स सबसे आगे रहा।

इसे भी पढ़ें- Stock Market में कैसे करें शुरुआत? 6 स्टेप में बिगिनर्स जानें निवेश के आसान टिप्स

Sarveshwar Foods Share Price का शेयर प्राइस

सर्वेश्वर फूड्स शेयर ने दिनभर मामूली गिरावट के बाद दोपहर बाद तेजी दिखाई और 1.70% बढ़कर 8.39 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ महीनों और सालों में इसका परफॉर्मेंस काफी दिलचस्प रहा है। पिछले 3 महीनों में 21%, 6 महीनों में 17% शेयर उछला है। साल-दर-साल (YTD) में इसने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल के दौरान यह 7% तक गिरा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 12.28 रुपए और 52 वीक लो लेवल 5.63 रुपए है। इससे पता चलता है कि यह स्टॉक पिछले दो सालों में 120% रिटर्न दे चुका है।

Sarveshwar Foods Q1 FY26 रिजल्ट्स कैसा रहा?

सर्वेश्वर फूड्स ने हाल ही में जारी Q1 रिजल्ट्स में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 7.02 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 3.09 करोड़ रुपए था, यानी 133% की बढ़त देखने को मिली। ऑपरेशन से रेवेन्यू 301.34 करोड़ रुपए रहा। साल-दर-साल इसमें 29% का इजाफा हुआ है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी का ग्रोथ ट्रेंड मजबूत है।

इसे भी पढ़ें- BlueStone Jewellery IPO Allotment Status: जानें स्टेप-बाय-स्टेप कैसे चेक करें अपना स्टेटस

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए शेयर के डिटेल्स निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें