
Arjun Tendulkar Engagement: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जल्द ही ससुर बनने वाले हैं। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (arjun tendulkar) ने सानिया चंदोक (sania chandok) से सगाई कर ली है। रिंग सेरेमनी प्राइवेट रखी गई, जहां केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहें। बता दें कि सानिया देश के दिग्गज कारोबारी रवि घई (ravi ghai) की पोती हैं। ऐसे में जानते हैं कि सानिया का परिवार कौन सा बिजनेस करता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सानिया बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं जो लंबे वक्त से फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक्टिव है। सानिया के दादा रवि घई और उनका परिवार ग्रैविस ग्रुप (Graviss Group) का संचालन करता है। इस ग्रुप के तहत जानी-मानी आइसक्रीम कंपनी द ब्रुकलिन क्रीमरी (the brooklyn creamery) भी आती है। इसके अलावा समूह द्वारा बास्किन रॉबिन्स (baskin robbins cake ice cream) कंपनी का संचालन किया जाता है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक, लाइमलाइट से दूर करती हैं ये काम
बिजनेस के अलावा घई फैमिली मुंबई स्थित कई इंटरकॉन्टिनेंटल होटल का संचालन भी करती है। रिपोर्ट के अनुसार, होटल ग्रुप की वैल्यू अगस्त तक 18.43 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। कुल मिलाकर सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू अरबपति परिवार से आती हैं। इससे इतर, जहां तक बात अर्जुन तेंदुलकर की करें, तो वह क्रिकेट के मैदान में नाम कमा रहे हैं। वह गोवा टीम से होम क्रिकेट खेलते हैं और ए+ लिस्ट प्लेयर के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली दुल्हनियां, क्या दूल्हे मियां से ज्यादा हैं इंटेलिजेंट
अर्जुन तेंदुलकर की सगाई अरबपति बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंदोक से हुई है।
पिता की तरह बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में सक्रिय हैं।
अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 2025 में 20 लाख रुपए में वापस खरीदा था।