पेनी स्टॉक ने गर्दा उड़ा दिया! ₹15 से सस्ते शेयर ने 1 दिन में ही भर दिया खजाना

Published : Jan 28, 2025, 06:13 PM IST
Money

सार

एक पेनी स्टॉक में 28 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखी गई। 15 रुपए से कम कीमत वाले इस शेयर ने एक ही दिन में बंपर रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में 28 जनवरी को शानदार तेजी आई। सेंसेक्स 535 अंक बढ़कर 75,901 और निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 22,957 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। इनमें एक पेनी स्टॉक (Penny Stocks) भी शामिल है। 15 रुपए से भी सस्ते इस स्टॉक ने एक ही दिन में करीब 16% का रिटर्न दिया और अपने निवेशकों का खजाना भर दिया। यह शेयर फॉर्मा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी वैशाली फार्मा (Vaishali Pharma Share) का है। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसमें आई तेजी की वजह और अब तक की रिटर्न हिस्ट्री...

वैशाली फार्मा शेयर में क्यों आई तेजी 

मंगलवार, 28 जनवरी को वैशाली फार्मा शेयर में हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला, जिसकी वजह से शेयर करीब 16 परसेंट तक उछल गया। आज अचानक से बायर्स इसमें एक्टिव हुए और जमकर खरीदारी की। सुबह शेयर 13.55 रुपए के लेवल पर खुले और देखते ही देखते 15.94 रुपए के लेवल का इंट्राडे हाई बनाया। हालांकि, ये 15.80% की तेजी के साथ 15.39 रुपए (Vaishali Pharma Share Price) पर बंद हुआ। सोमवार, 27 जनवरी 2025 को शेयर 13.29 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

'मास्टरपीस' Bank Stock खरीदा क्या? छापने वाला है ढेर सारा पैसा! 

काफी समय से शेयर में गिरावट 

वैशाली फॉर्मा लिमिटेड (Vaishali Pharma Ltd) के शेयर में करीब 1 साल से लगातार गिरावट बनी हुई है। पिछले एक महीने में ये 13 परसेंट से ज्यादा फिसला है। छह महीने में 5% और एक साल में 16% से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

वैशाली फॉर्मा लिमिटेड के शेयर ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल में इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को 200 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है। मतलब उनका पैसा दोगुना हो गया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 24.91 रुपए और लो 12.49 रुपए है। इसका प्रॉफिट टू अर्निंग रेशियो 10.59 है। कंपनी का मार्केट कैप 159.72 करोड़ रुपए का है।

क्या करती है कंपनी 

वैशाली फॉर्मा लिमिटेड 1989 में बनी थी। ये API, फॉर्मूलेशन, सर्जिकल प्रोडक्ट्स, Veterinary Supplements, हर्बल आइटम, न्यूट्रास्युटिकल्स और ऑन्कोलॉजी प्रोडक्ट्स समेत अलग-अलग तरह के फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है।

इसे भी पढ़ें 

₹2 वाले छुटकू शेयर ने तो करा दी मौज! लाख रुपए के बना दिए 2.37 करोड़ 

 

अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर